ETV Bharat / state

रांची: बिजली विभाग के खिलाफ कांग्रेस की मुहिम तेज, लापरवाही को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन - congress campaign against power department

रांची में बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस की मुहिम तेज हो गई है. इसी के तहत सोमवार को सीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. वहीं सीएम की तरफ से प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

ranchi news
कांग्रेस का अभियान
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:34 PM IST

रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा. साथ ही लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है.

प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से आम लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट तलब की है.


मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
दरअसल 17 जुलाई को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे के छोटे भाई गौतम दुबे करंट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसको लेकर कांग्रेस ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई थानों में बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने मुख्यमंत्री को इससे बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

ranchi news
रांची में बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस का अभियान.


इसे भी पढ़ें-रिम्स में नर्सों की नियुक्ति में हो रही अनियमितता को लेकर बंधु तिर्की ने लिखा पत्र, स्वास्थ्य मंत्री को दिए कई सुझाव


बिजली विभाग की लापरवाही
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से आलोक दुबे के भाई गौतम दुबे घायल हुए थे. इसको लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुई इस घटना की जानकारी दी गई है. साथ ही ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता भी जाहिर की है. साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उम्मीद है कि बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई होगी, क्योंकि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से आम लोगों की जिंदगी भी खतरे में है.

रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा. साथ ही लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है.

प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से आम लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट तलब की है.


मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
दरअसल 17 जुलाई को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे के छोटे भाई गौतम दुबे करंट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसको लेकर कांग्रेस ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई थानों में बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने मुख्यमंत्री को इससे बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

ranchi news
रांची में बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस का अभियान.


इसे भी पढ़ें-रिम्स में नर्सों की नियुक्ति में हो रही अनियमितता को लेकर बंधु तिर्की ने लिखा पत्र, स्वास्थ्य मंत्री को दिए कई सुझाव


बिजली विभाग की लापरवाही
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से आलोक दुबे के भाई गौतम दुबे घायल हुए थे. इसको लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुई इस घटना की जानकारी दी गई है. साथ ही ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता भी जाहिर की है. साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उम्मीद है कि बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई होगी, क्योंकि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से आम लोगों की जिंदगी भी खतरे में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.