ETV Bharat / state

सस्ती लोकप्रियता के लिए BJP ने राष्ट्रपति से कराया फ्लाईओवर का शिलान्यास, अब हो रही राज्य की बदनामी: कांग्रेस

जेपीसीसी ने झारखंड में पिछली भाजपा सरकार पर हमला किया है. जेपीसीसी प्रवक्ता ने कहा है कि अपना पीठ थपथपाने के लिए बीजेपी ने जल्दबाजी में राष्ट्रपति से राजधानी में फ्लाईओवर निर्माण और स्मार्ट सड़क का शिलान्यास कराया, लेकिन अब तक एक भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो पाया.

सस्ती लोकप्रियता के लिए BJP ने राष्ट्रपति से कराया फ्लाईओवर का शिलान्यास, अब हो रही राज्य की बदनामी: कांग्रेस
निर्माणाधीन फ्लाईओवर
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:07 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पिछली बीजेपी सरकार पर फ्लाईओवर के शिलान्यास के मामले पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का मानना है कि अपना पीठ थपथपाने के लिए बीजेपी ने जल्दबाजी में राष्ट्रपति से राजधानी में फ्लाईओवर निर्माण और स्मार्ट सड़क का शिलान्यास कराया, लेकिन अब तक एक भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो पाया. इससे राज्य की बदनामी हो रही है.

देखें पूरी खबर

राज्य का छवि होता है खराब

दरअसल राष्ट्रपति का दौरा झारखंड में होने वाला है. ऐसे में वर्ष 2017 में बीजेपी सरकार के दौरान राष्ट्रपति ने शहर के दो फ्लाईओवर और स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था, जिसमें हरमू और कांटाटोली फ्लाईओवर शामिल था. 3 साल बीतने के बाद एक भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो सका और न ही स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. कांटाटोली फ्लाईओवर का काम शुरू तो जरूर हुआ, लेकिन अब तक उसमें पेंच बरकरार है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि सर्वोच्च पद पर बैठे लोगों को पिछली बीजेपी की सरकार ने गुमराह करने का काम किया है. नगर विकास मंत्री ने सभी मामलों को उलझा कर रखा, जब उन्हें निर्माण कार्य नहीं करना था तो शिलान्यास नहीं करवाना चाहिए था. इससे राज्य की छवि खराब हो रही है.

और पढ़ें- झारखंड का 'बर्डमैन' जो निकालता है 40 पक्षियों की आवाज, आंखें बंद कर के भी पहचान सकता है कोई पक्षी

राष्ट्रपति करें कार्रवाई

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने पिछली रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपना पीठ थपथपाने के लिए बिना सोचे समझे सस्ती लोकप्रियता के लिए जल्दबाजी में शिलान्यास का कार्य करवाती आई है. लेकिन काम धरातल पर नहीं आया. ऐसे में राष्ट्रपति के संज्ञान में यह बातें आनी चाहिए और उन्हें ही काम में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय की जानी चाहिए.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पिछली बीजेपी सरकार पर फ्लाईओवर के शिलान्यास के मामले पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का मानना है कि अपना पीठ थपथपाने के लिए बीजेपी ने जल्दबाजी में राष्ट्रपति से राजधानी में फ्लाईओवर निर्माण और स्मार्ट सड़क का शिलान्यास कराया, लेकिन अब तक एक भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो पाया. इससे राज्य की बदनामी हो रही है.

देखें पूरी खबर

राज्य का छवि होता है खराब

दरअसल राष्ट्रपति का दौरा झारखंड में होने वाला है. ऐसे में वर्ष 2017 में बीजेपी सरकार के दौरान राष्ट्रपति ने शहर के दो फ्लाईओवर और स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था, जिसमें हरमू और कांटाटोली फ्लाईओवर शामिल था. 3 साल बीतने के बाद एक भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो सका और न ही स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. कांटाटोली फ्लाईओवर का काम शुरू तो जरूर हुआ, लेकिन अब तक उसमें पेंच बरकरार है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि सर्वोच्च पद पर बैठे लोगों को पिछली बीजेपी की सरकार ने गुमराह करने का काम किया है. नगर विकास मंत्री ने सभी मामलों को उलझा कर रखा, जब उन्हें निर्माण कार्य नहीं करना था तो शिलान्यास नहीं करवाना चाहिए था. इससे राज्य की छवि खराब हो रही है.

और पढ़ें- झारखंड का 'बर्डमैन' जो निकालता है 40 पक्षियों की आवाज, आंखें बंद कर के भी पहचान सकता है कोई पक्षी

राष्ट्रपति करें कार्रवाई

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने पिछली रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपना पीठ थपथपाने के लिए बिना सोचे समझे सस्ती लोकप्रियता के लिए जल्दबाजी में शिलान्यास का कार्य करवाती आई है. लेकिन काम धरातल पर नहीं आया. ऐसे में राष्ट्रपति के संज्ञान में यह बातें आनी चाहिए और उन्हें ही काम में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.