रांचीः कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड में सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से रणनीति तैयार की जा रही है. पार्टी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य की सभी 14 सीटों के लिए कांग्रेस ने लोकसभा प्रभारी और संयोजक की सूची जारी कर दी है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Congress Politics: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रेस, बैठक में जिलाध्यक्षों की अनुपस्थिति पर शोकॉज
चुनाव में जीत तय करेंगे पदाधिकारीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लोकसभा प्रभारी और संयोजकों के नामकी घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संयोजक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष को बनाया गया है, वहीं प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है. पार्टी द्वारा मनोनीत संयोजक और प्रभारियों के ऊपर आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी. इससे पहले लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ संगठनात्मक मजबूती की जिम्मेदारी इन लोगों पर होगी.
जल्द होगी लोकसभा प्रभारी और संयोजक की बैठकः प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष ने ये नाम जारी किए हैं. सभी लोकसभा प्रभारी और संयोजक की जल्द बैठक होगी. यह बैठक अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में संयोजक और प्रभारी के द्वारा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश स्तर पर भी एक संयुक्त बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अनुसार जिला स्तर पर बनी कमेटी लोकसभा प्रभारी और संयोजक को सहयोग करेंगे और पूरी एकजुटता के साथ पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी.