ETV Bharat / state

तीन राज्यों के परिणाम का झारखंड में दिख रहा असर, कांग्रेस और राजद ने कहा- जल्द हो समन्वय समिति की बैठक - राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव

coordination committee meeting in Jharkhand. तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम का असर झारखंड में दिख रहा है. अब यहां सत्ताधारी दल के नेता कहने लगे हैं कि हमें इससे सबक लेना चाहिए. समन्वय समिति की बैठक की मांग भी उठने लगी है.

Congress and RJD demand coordination committee meeting in Jharkhand
Congress and RJD demand coordination committee meeting in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 10:16 AM IST

समन्वय समिति की बैठक की मांग कर रहे कांग्रेस और राजद के नेता

रांची: राजस्थान, मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार का असर झारखंड में कांग्रेस और राजद पर साफ दिखने लगा है. छत्तीसगढ़ की हार से विचलित कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने महागठबंधन की सरकार में समन्वय के लिए बनाई गई कोऑर्डिनेशन कमेटी की अविलंब बैठक बुलाए जाने की मांग की है. राष्ट्रीय जनता दल ने भी बंधु तिर्की की मांग का समर्थन किया है.

2019 में जनता से किये वादे को पूरा करना जरूरीः पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि 2019 में कांग्रेस ने भी जनता से वादे किए थे, उस वादे को पूरा करने पर ध्यान देना जरूरी है. बंधु तिर्की ने कहा कि जनता से किए वादे और एजेंडे पर कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक जरूरी है, क्योंकि यहां गठबंधन की सरकार चल रही है. बंधु तिर्की ने कहा कि अभी भी एक साल का समय बचा हुआ है. बहुत दिन से सरकार के समन्वय समिति की बैठक नहीं हुई है. इसलिए अविलंब कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई जानी चाहिए.

तीनों राज्यों के चुनावी नतीजे से सबक नहीं लेना होग दुर्भाग्यपूर्णः कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की द्वारा अविलंब समन्वय समिति की बैठक बुलाई जाने की मांग का राजद ने समर्थन किया है. राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि तीन राज्य में जिस तरह के नतीजे आये हैं, उसके बाद भी अगर हम नहीं चेते तो यह दुर्भाग्यजनक स्थिति होगी. अनिता यादव ने कहा कि जनता हमें चाह तो रही है लेकिन अगर हम जनता के बीच नहीं जायेंगे और उनसे किए वादे पूरी नहीं करेंगे तो गलत संदेश जाएगा.

समन्वय समिति की बैठक बुलाने में कोई दिक्कत नहींः समन्वय समिति की बैठक जल्द बुलाए जाने की कांग्रेस और राजद की मांग पर प्रतिक्रिया देते झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि सरकार जनता से किये वादे ही पूरे करने में लगी है. 2019 में जनता से किए वादे ही पूरे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके अगर सहयोगी दलों को लगता है कि जल्द बैठक होनी चाहिए तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है.

शिबू सोरेन की अध्यक्षता में बनी है समन्वय समितिः राज्य में महागठबंधन की सरकार में आपसी समन्वय के लिए झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन हुआ है. इसमें कांग्रेस और राजद के नेता भी शामिल हैं. विनोद पांडेय, बंधु तिर्की, सत्यानंद भोक्ता, राजेश ठाकुर सहित कई नेता इसके सदस्य बनाये गए हैं. औपचारिक बैठक की बात छोड़ दें तो अभी तक सिर्फ एक आधिकारिक बैठक राज्य समन्वय समिति की हुई है. शिबू सोरेन की अध्यक्षता में राज्य समन्वय समिति का गठन नवंबर 2022 में हुआ था. इसकी बैठक 10 जून 2023 को हुई थी. उसके बाद से अभी तक राज्य समन्वय समिति की बैठक नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः

कारगिल युद्ध के वीर ने थामा कांग्रेस का दामन, झारखंड प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी भी हुए पार्टी में शामिल

राज्यसभा सांसद धीरज साहू को कांग्रेस ने किया शो कॉज, प्रदेश प्रभारी ने कहा- बरामद पैसे से पार्टी का कोई लेना देना नहीं

बंधु तिर्की के उठाए गए सवालों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान, कहा- यह वक्त टिका टिप्पणी का नहीं, होनी चाहिए हार की समीक्षा

समन्वय समिति की बैठक की मांग कर रहे कांग्रेस और राजद के नेता

रांची: राजस्थान, मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार का असर झारखंड में कांग्रेस और राजद पर साफ दिखने लगा है. छत्तीसगढ़ की हार से विचलित कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने महागठबंधन की सरकार में समन्वय के लिए बनाई गई कोऑर्डिनेशन कमेटी की अविलंब बैठक बुलाए जाने की मांग की है. राष्ट्रीय जनता दल ने भी बंधु तिर्की की मांग का समर्थन किया है.

2019 में जनता से किये वादे को पूरा करना जरूरीः पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि 2019 में कांग्रेस ने भी जनता से वादे किए थे, उस वादे को पूरा करने पर ध्यान देना जरूरी है. बंधु तिर्की ने कहा कि जनता से किए वादे और एजेंडे पर कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक जरूरी है, क्योंकि यहां गठबंधन की सरकार चल रही है. बंधु तिर्की ने कहा कि अभी भी एक साल का समय बचा हुआ है. बहुत दिन से सरकार के समन्वय समिति की बैठक नहीं हुई है. इसलिए अविलंब कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई जानी चाहिए.

तीनों राज्यों के चुनावी नतीजे से सबक नहीं लेना होग दुर्भाग्यपूर्णः कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की द्वारा अविलंब समन्वय समिति की बैठक बुलाई जाने की मांग का राजद ने समर्थन किया है. राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि तीन राज्य में जिस तरह के नतीजे आये हैं, उसके बाद भी अगर हम नहीं चेते तो यह दुर्भाग्यजनक स्थिति होगी. अनिता यादव ने कहा कि जनता हमें चाह तो रही है लेकिन अगर हम जनता के बीच नहीं जायेंगे और उनसे किए वादे पूरी नहीं करेंगे तो गलत संदेश जाएगा.

समन्वय समिति की बैठक बुलाने में कोई दिक्कत नहींः समन्वय समिति की बैठक जल्द बुलाए जाने की कांग्रेस और राजद की मांग पर प्रतिक्रिया देते झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि सरकार जनता से किये वादे ही पूरे करने में लगी है. 2019 में जनता से किए वादे ही पूरे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके अगर सहयोगी दलों को लगता है कि जल्द बैठक होनी चाहिए तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है.

शिबू सोरेन की अध्यक्षता में बनी है समन्वय समितिः राज्य में महागठबंधन की सरकार में आपसी समन्वय के लिए झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन हुआ है. इसमें कांग्रेस और राजद के नेता भी शामिल हैं. विनोद पांडेय, बंधु तिर्की, सत्यानंद भोक्ता, राजेश ठाकुर सहित कई नेता इसके सदस्य बनाये गए हैं. औपचारिक बैठक की बात छोड़ दें तो अभी तक सिर्फ एक आधिकारिक बैठक राज्य समन्वय समिति की हुई है. शिबू सोरेन की अध्यक्षता में राज्य समन्वय समिति का गठन नवंबर 2022 में हुआ था. इसकी बैठक 10 जून 2023 को हुई थी. उसके बाद से अभी तक राज्य समन्वय समिति की बैठक नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः

कारगिल युद्ध के वीर ने थामा कांग्रेस का दामन, झारखंड प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी भी हुए पार्टी में शामिल

राज्यसभा सांसद धीरज साहू को कांग्रेस ने किया शो कॉज, प्रदेश प्रभारी ने कहा- बरामद पैसे से पार्टी का कोई लेना देना नहीं

बंधु तिर्की के उठाए गए सवालों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान, कहा- यह वक्त टिका टिप्पणी का नहीं, होनी चाहिए हार की समीक्षा

Last Updated : Dec 12, 2023, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.