रांचीः झारखंड में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है. वहीं, भाजपा विधायक नीरा यादव कहती हैं कि हेमंत सरकार को गंभीरता से काम करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंःJharkhandi Yuva Mange Rojgar: रोजगार के मुद्दे पर घिरी हेमंत सरकार, जानिए बाबूलाल मरांडी ने क्या लगाए आरोप?
डॉ. उरांव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से जिन लोगों के पास रोजगार था, वह भी खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, लेकिन केंद्र सरकार भी कुछ नहीं कर सकती है. इसकी वजह है कि कोरोना के कारण सब जगह संकट है.
मनरेगा कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे मजदूर
उन्होंने कहा कि कोरोना की चपेट में आने वाले लोग कमजोर हो गए हैं. इसका असर झारखंड में मनरेगा कार्यक्रम पर भी पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग काम करने नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ाने में अहम भूमिका केंद्र सरकार की है.
रोजगार की दिशा में काम करने की जरूरत
झारखंड में कई समस्या है, लेकिन बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. इसको लेकर सत्ताधारी कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, भाजपा विधायक नीरा यादव कहती है कि राज्य की हेमंत सरकार को गंभीरता से काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि धरातल पर जो समस्याएं हैं, उसका समाधान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में लगातार नियुक्तियां हुईं, जिससे काफी लोगों को रोजगार भी मिला. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़-दो साल से लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. इस स्थिति में सरकार को रोजगार की दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है.