रांची: बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाने की मांग की है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाना है, जबकि आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए बीजेपी कभी आगे नहीं आई.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार, कहा- नया नया मुल्ला प्याज बहुत खाता है
वहीं, कांग्रेस का मानना है कि दसवीं अनुसूची के तहत जेवीएम के 2 विधायकों ने कांग्रेस का दामन थामा है. ऐसे में सही मायने में जेवीएम का विलय कांग्रेस में हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि बीजेपी के लिए कोरोना के संकट की घड़ी में भी जनता की जगह बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाना प्राथमिकता रही है. हालांकि, इस मामले में आखिरी निर्णय विधानसभा अध्यक्ष को लेना है. अब विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय पर ही यह साफ हो पाएगा कि सही मायने में जेवीएम का विलय बीजेपी में या कांग्रेस में हुआ है. साथ ही बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलना चाहिए या नहीं.