रांची: मारवाड़ी कॉलेज में ग्रेजुएशन में ऐसे विद्यार्थियों को भी उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है, जिनका पिछले सेमेस्टर में बैक आया है.विद्यार्थियों ने पिछले सेमेस्टर में बैक पेपर वाले ऐसे विद्यार्थियों, जिन्हें वर्तमान सेमेस्टर में उत्तीर्ण कर दिया गया है उनकी चिंता की जानकारी प्राचार्य को दी है. इसी के साथ उन्होंने आरयू की तर्ज पर विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की है. झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से इस मामले में कॉलेज प्रबंधन से मार्गदर्शन मांगा गया है.
झारखंड छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने प्राचार्य से की मुलाकात
सोमवार को मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यूसी मेहता से झारखंड छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने बीए, बीकॉम ऑनर्स सत्र 2017-20 में एक दो या तीन विषय में जो विद्यार्थी फेल हो चुके हैं, उन्हें आरयू की तर्ज पर प्रमोट करने की मांग की है. यूजीसी के रेगुलेशन के आधार पर बैक पेपर वाले विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है, लेकिन मारवाड़ी कॉलेज में फिलहाल वैसे विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के निजी और सरकारी अस्पतालों में आप नहीं हैं सुरक्षित, ETV BHARAT की पड़ताल में मिली घोर कमी
वर्तमान सेमेस्टर के आधार पर डिग्री की मांग
विद्यार्थियों का कहना है कि वर्तमान सेमेस्टर के आधार पर उन्हें डिग्री दी जाए और उन्हें प्रमोट किया जाए. हालांकि, कॉलेज के प्राचार्य ने कहा है कि परीक्षा बोर्ड की बैठक में इस मामले को लाया जाएगा और विद्यार्थियों के हित में फैसला लिया जाएगा.
राज्य के 5 विश्वविद्यालयों के तृतीय श्रेणी के 1 हजार पदों पर नियुक्ति
राज्य के 5 विश्वविद्यालयों के तृतीय श्रेणी के 1 हजार पदों पर जेएसएससी नियुक्ति करेगा. रांची विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय और नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के साथ-साथ सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय में तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति होगी. इसे लेकर राज्य सरकार के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग ने तैयारी की है. जेएसएससी इन पांचों विश्वविद्यालयों के लिए 1 हजार वैकेंसी पर आवेदन मांगेगा.