ETV Bharat / state

टिकट के लिए हो रही है मारामारी, अपने परिवार के लोगों को चाहते हैं चुनाव में उतारना: डॉ अजय

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 7:25 PM IST

झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर सामंजस्य होना चाहिए ताकि चुनाव की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा सके, वहीं कांग्रेस में आपसी खींचतान की खबरें ही सुर्खियां बटोर रही है. गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 81 विधानसभा प्रभारियों और मीडिया कमेटी के साथ निर्धारित बैठक में जिस तरह इनके आंतरिक झगड़े उभरकर सामने आए उसने प्रदेश कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कांग्रेस में जारी है आपसी खींचतान


रांची: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेसी नेताओं के बीच हुए नोकझोंक को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि यह घटना रांची के बड़े नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है. उनका कहना है कि हंगामा इसलिए मचाया जा रहा है क्योंकि वे चाहते हैं कि चुनाव में टिकट उनके परिवार के लोगों को ही मिले.

देखें पूरी खबर
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय का विरोध करने वाले सुरेंद्र सिंह और राकेश सिन्हा का कहना है कि गैर कांग्रेसी अध्यक्ष पार्टी को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ अजय अपने गुट के माध्यम से कांग्रेसी नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने ही पुराने कांग्रेस के नेताओं पर पुलिस से लाठियां बरसवाई है.


रांची: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेसी नेताओं के बीच हुए नोकझोंक को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि यह घटना रांची के बड़े नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है. उनका कहना है कि हंगामा इसलिए मचाया जा रहा है क्योंकि वे चाहते हैं कि चुनाव में टिकट उनके परिवार के लोगों को ही मिले.

देखें पूरी खबर
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय का विरोध करने वाले सुरेंद्र सिंह और राकेश सिन्हा का कहना है कि गैर कांग्रेसी अध्यक्ष पार्टी को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ अजय अपने गुट के माध्यम से कांग्रेसी नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने ही पुराने कांग्रेस के नेताओं पर पुलिस से लाठियां बरसवाई है.
Intro:रांची.प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेसी नेताओं के बीच हुए नोकझोंक को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय ने कहा है कि यह सिर्फ अपने परिवार के लोगों को टिकट देने के लिए मारपीट की जा रही है.जबकि डॉ अजय का विरोध करने वाले गुट ने डॉ अजय को गैर कांग्रेसी बताते हुए बीजेपी का समर्थक बताया है.


Body:प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय ने कहां है कि यह रांची के बड़े नेताओं के इशारे पर हंगामा मचाया जा रहा है.क्योंकि वह अपने परिवार के लोगों को चुनाव का टिकट दिलाना चाहते हैं और नए कार्यकर्ताओं को मौका ना मिले.इसलिए इस तरह से हंगामा करवा रहे हैं.उन्होंने कहा है कि नए लोगों को भी मौका मिलना चाहिए.


Conclusion:जबकि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय का विरोध करने वाले सुरेंद्र सिंह और राकेश सिन्हा ने कहा है कि गैर कांग्रेसी अध्यक्ष पार्टी को बर्बाद करने पर तुला हुआ है और इसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने निष्कासन को लेकर कहा है कि उन्हें कांग्रेस के संविधान की जानकारी भी नहीं है और लगातार वह कार्यकर्ताओं को निष्कासित करते जा रहे हैं.जबकि निष्कासित करने से पहले शो कॉज किया जाता है.उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ अजय ने अपने गुर्गों के माध्यम से कांग्रेसी नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया है और पुराने कांग्रेस के नेताओं पर पुलिस से लाठियां बरसवाईं है.जो गैरकानूनी है.

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 81 विधानसभा प्रभारियों और मीडिया कमेटी के साथ बैठक निर्धारित थी. जिससे पहले डॉ अजय के विरोधी गुट ने जमकर विरोध जताया. इस दौरान पुलिस बल को लाठियां भी चटकानी पड़ी. वही बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस ने विरोधी गुट के कांग्रेसी नेताओं को अरेस्ट भी किया.इस दौरान एक पत्रकार को चोट भी लगी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.