रांची: राजधानी में नगर विकास विभाग द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन कराया गया, जिसमें कई राज्यों के मेहमानों के अलावा विदेशी मेहमानों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड में नगर के विकासों के लिए प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ाना है.
नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार ने बताया कि झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी योजना और आईएसबीटी को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर के विकास में निजी इन्वेस्टमेंट होने से विकास कार्यों में और गति आएगी.
इसे भी पढ़ें:- रिम्स में 4 अगस्त को मनाया जाएगा बोन एंड ज्वाइंट दिवस, हड्डियों को मजबूत रखने के दिए जाएंगे टिप्स
इस मौके पर साउथ कोरिया की राजदूत, थाईलैंड के कंसल्टेड जनरल और अर्जेंटीना के राजदूत भी मौजूद रहे. विदेशी इन्वेस्टर्स के अलावा देश के भी कई राज्यों से इन्वेस्टर्स यहां आए थे. वहीं, मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार, नगर आयुक्त मनोज कुमार सहित राज्य के कई लोग मौजूद रहे.