रांची: सिविल कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार गोरिया की अदालत में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राज्यमंत्री रामदास अठावले के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने कहा है कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के ने विदेशों से काला धन लाने और जनता के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा कराने, रोजगार सृजन करने जैसी कई वादे किए थे.
शिकायतकर्ता का मानना है कि बीजेपी जनता को गुमराह कर सत्ता में आए, लेकिन बाद में इन तमाम घोषणाओं को जुमला बता दिया गया. वहीं जेएमएम प्रवक्ता विनोद पांडे ने पीएम मोदी, गृह सचिव समेत तीन लोगों के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज किए जाने पर कहा, कि आज जनता के सामने सच आ गया है, कि जो 2014 के दौरान जनता को गुमराह करने के लिए झूठे वादे किए गए थे. उन्होंने कहा कि लोग आज न्यायालय के माध्यम से उसका जवाब मांग रहे हैं, जो कहीं से गलत नहीं है. विनोद पांडे ने बताया कि मामला अभी न्यायालय में है. इस मामले पर बीजेपी को जवाब देना होगा.
इसे भी पढ़ें:- CAA को नहीं जानने वाले कर रहे विरोध, राष्ट्र विरोधी ताकतें सक्रियः भाजपा
वहीं बीजेपी प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि यह सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह का काम कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी भाषण में कहा था कि विदेशों में इतना काला धन है, कि सभी भारतीय नागरिकों के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा हो जाए तो भी पैसा कम नहीं होगा. इसका मतलब यह नहीं कि पैसा जमा करने का घोषणा किया गया लोग चीजों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं वह गलत है.