ETV Bharat / state

Ranchi News: कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष की भी बात नहीं मानते जिलाध्यक्ष, आदेश के बाद भी नहीं लगाई गई शिकायत पेटी - congress complaint box in jharkhand

झारखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के आदेश के बाद भी पार्टी कार्यालयों में शिकायत पेटी नहीं लगायी गयी है. इस बारे में पूछने पर रांची महानगर जिला अध्यक्ष ने जल्द शिकायत पेटी लगाने की बात कही है.

congress shikayat peti
congress shikayat peti
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 7:06 AM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलाध्यक्ष को पार्टी कार्यालयों में शिकायत पेटी लगाने का आदेश जारी दिया था. लेकिन आदेश के एक महीने बाद भी शिकायत पेटी नहीं लगायी गयी है. झारखंड कांग्रेस को जनता के प्रति और अधिक जवाबदेह बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ 11 मार्च को वर्चुअल बैठक की थी. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलाध्यक्ष को सात दिनों के अंदर जिला कांग्रेस कार्यालयों में शिकायत पेटी लगाने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें: Giridih News: कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, कहा- मुद्दे से भटकाने के लिए केंद्र कर रही नफरत की राजनीति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि जो भी शिकायत और समस्या शिकायत पेटी के माध्यम से मिलेगी, उसका पहले अपने स्तर पर समाधान करने की कोशिश करें, जो समस्या जिलाध्यक्षों से दूर नहीं होगी, उसे प्रदेश मुख्यालय भेजने का भी आदेश जारी किया गया था. लेकिन हैरत की बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष के आदेश दिए 35 दिन हो गए, लेकिन आज तक दूरस्थ जिलों की बात छोड़िए, राजधानी रांची के कांग्रेस कार्यालय में ना तो शिकायत पेटी लगी है और ना ही कोई जनसमस्या सुनी गई है.

जल्द शिकायत पेटी लग जाएगी- कुमार राजा: रांची महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ कुमार राजा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के अगले ही दिन शिकायत पेटी लेकर पहुंचे थे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़िया शिकायत पेटी लगाने को कहा. इसी वजह से लेट हो गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही कांग्रेस कार्यालय में शिकायत पेटी लग जाएगी. उन्होंने कहा कि भले ही शिकायत पेटी नहीं लगी हो, लेकिन वह हर दिन कार्यालय आकर बैठते हैं, जनता की समस्या सुनते हैं.

पार्टी के कार्यक्रम की वजह से आदेश का नहीं हुआ पालन-राकेश सिन्हा: वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आदेश को भी गंभीरता से नहीं लेने को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अपने जिलाध्यक्षों का बचाव करते हुए कहते हैं कि दरअसल, कांग्रेस पार्टी का झारखंड में लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं. इस वजह से प्रदेश अध्यक्ष के आदेशों का पालन नहीं हो पाया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जयभारत सत्याग्रह यात्रा की समाप्ति के बाद सभी जिला कांग्रेस कार्यालयों में शिकायत पेटी लगा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: 45 साल तक कुंवारे रहे मगर चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस नेता ने 45 घंटे में ढूंढ ली दुल्हन

प्रदेश प्रभारी के आदेश की भी हो चुकी है अवहेलना: ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पार्टी के बड़े स्तर के नेताओं के दिये निर्देश की अवहेलना की गई हो. जब प्रदेश के नए प्रभारी के रूप में अविनाश पांडे ने कार्यभार संभाला था, तब उन्होंने कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों को रोटेशन के आधार पर हर शनिवार को जनता दरबार लगाने का आदेश दिया था. जनता दरबार में जन शिकायत सुनने और समस्या दूर करने का यह निर्देश शुरुआती दो तीन महीने चला. फिर शायद ही कभी कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों ने जनता दरबार लगा जन शिकायत सुनी.

देखें वीडियो

रांची: झारखंड कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलाध्यक्ष को पार्टी कार्यालयों में शिकायत पेटी लगाने का आदेश जारी दिया था. लेकिन आदेश के एक महीने बाद भी शिकायत पेटी नहीं लगायी गयी है. झारखंड कांग्रेस को जनता के प्रति और अधिक जवाबदेह बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ 11 मार्च को वर्चुअल बैठक की थी. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलाध्यक्ष को सात दिनों के अंदर जिला कांग्रेस कार्यालयों में शिकायत पेटी लगाने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें: Giridih News: कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, कहा- मुद्दे से भटकाने के लिए केंद्र कर रही नफरत की राजनीति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि जो भी शिकायत और समस्या शिकायत पेटी के माध्यम से मिलेगी, उसका पहले अपने स्तर पर समाधान करने की कोशिश करें, जो समस्या जिलाध्यक्षों से दूर नहीं होगी, उसे प्रदेश मुख्यालय भेजने का भी आदेश जारी किया गया था. लेकिन हैरत की बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष के आदेश दिए 35 दिन हो गए, लेकिन आज तक दूरस्थ जिलों की बात छोड़िए, राजधानी रांची के कांग्रेस कार्यालय में ना तो शिकायत पेटी लगी है और ना ही कोई जनसमस्या सुनी गई है.

जल्द शिकायत पेटी लग जाएगी- कुमार राजा: रांची महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ कुमार राजा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के अगले ही दिन शिकायत पेटी लेकर पहुंचे थे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़िया शिकायत पेटी लगाने को कहा. इसी वजह से लेट हो गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही कांग्रेस कार्यालय में शिकायत पेटी लग जाएगी. उन्होंने कहा कि भले ही शिकायत पेटी नहीं लगी हो, लेकिन वह हर दिन कार्यालय आकर बैठते हैं, जनता की समस्या सुनते हैं.

पार्टी के कार्यक्रम की वजह से आदेश का नहीं हुआ पालन-राकेश सिन्हा: वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आदेश को भी गंभीरता से नहीं लेने को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अपने जिलाध्यक्षों का बचाव करते हुए कहते हैं कि दरअसल, कांग्रेस पार्टी का झारखंड में लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं. इस वजह से प्रदेश अध्यक्ष के आदेशों का पालन नहीं हो पाया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जयभारत सत्याग्रह यात्रा की समाप्ति के बाद सभी जिला कांग्रेस कार्यालयों में शिकायत पेटी लगा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: 45 साल तक कुंवारे रहे मगर चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस नेता ने 45 घंटे में ढूंढ ली दुल्हन

प्रदेश प्रभारी के आदेश की भी हो चुकी है अवहेलना: ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पार्टी के बड़े स्तर के नेताओं के दिये निर्देश की अवहेलना की गई हो. जब प्रदेश के नए प्रभारी के रूप में अविनाश पांडे ने कार्यभार संभाला था, तब उन्होंने कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों को रोटेशन के आधार पर हर शनिवार को जनता दरबार लगाने का आदेश दिया था. जनता दरबार में जन शिकायत सुनने और समस्या दूर करने का यह निर्देश शुरुआती दो तीन महीने चला. फिर शायद ही कभी कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों ने जनता दरबार लगा जन शिकायत सुनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.