रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पुरे देश में लॉकडाउन लागू है. सभी राज्यों में जरूरतमंदों के लिए खाने और आवश्यक वस्तु उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस सिलसिले में राजधानी रांची में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला.
ये भी पढ़ें-मंत्री जगरनाथ महतो ने लिया विधानसभा क्षेत्र का जायजा, कहा-भूख से किसी को मरने नहीं दिया जायेगा
दरअसल, रांची के बेड़ो थाना परिसर में राहगीरों और जरूरतमंदों को जिला प्रशासन के निर्देश पर सामुदायिक भोजन कराया जा रहा है. भूखे लोगों की भूख मिटाने को लेकर थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी, पुलिस के पदाधिकारी और जवान समर्पित रूप से टेंट में खाना बना रहे हैं और वहां आने वाले लोगों को बैठाकर हाथ धुलाकर खाना परोस रहे हैं.