रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा के प्रश्नपत्रों को लेकर उठ रहे सवाल के बीच एक नया मामला सामने आया है. इसके तहत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में पूछे गए प्रश्नों के वैकल्पिक उत्तर में बड़े पैमाने पर गलत उत्तर होने की पुष्टि हुई है. जिस वजह से विभिन्न विषयों के बड़ी संख्या में प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है.
यह परीक्षा 18 अगस्त से 10 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से इस साल आयोजित किए गए थे. परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत की थी. आयोग के द्वारा इस संबंध में सभी विषयों की औपबंधिक उत्तर कुंजी दिनांक 20 सितंबर 2023 को प्रकाशित करते हुए अभ्यर्थियों से 26 सितंबर तक ऑनलाइन आपत्ति मांगी थी. ऑनलाइन आपत्ति के जरिए परीक्षार्थियों ने बड़ी संख्या में शिकायत दर्ज की थी और इसके प्रमाण भी दिए थे. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षार्थियों के द्वारा मिली शिकायत के बाद विशेषज्ञ समिति बनाई और सभी प्रश्नों के उत्तर तैयार किया. आयोग ने 28 नवंबर को इस परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के अंतिम उत्तर कुंजी को प्रकाशित कर दिया है.
जानिए किन विषयों में कितने प्रश्नों को किया गया रद्द
- सामान्य ज्ञान और हिन्दी- 01
- जीव विज्ञान- 05
- रसायन-01
- कॉमर्स-04
- अर्थशास्त्र-03
- अंग्रेजी-01
- भूगोल-08
- हिन्दी-11
- इतिहास-06
- गणित-16
- भौतिकी-08
- संस्कृत-10
हिन्दी सहित विभिन्न विषयों में भारी संख्या में मिले प्रश्नों के गलत उत्तर: आखिरकार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने हिंदी सहित विभिन्न विषयों में भारी संख्या में मिले प्रश्नों के गलत उत्तर को देखते हुए आयोग ने इसे रद्द करते हुए ऐसे प्रश्नों के अंक सभी परीक्षार्थियों को देने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि जेएसएससी द्वारा राज्य के +2 स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिए कुल 3120 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था जिसमें 2137 रेगुलर,718 सीमित और शेष 265 बैकलॉग रिक्तियां हैं. अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद जल्द ही इस परीक्षा से संबंधित रिजल्ट प्रकाशित की जायेंगी.
ये भी पढ़ें:
JSSC पीजीटी परीक्षा 2023: 3141 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द, नहीं दे सकेंगे परीक्षा
झारखंड शिक्षक नियुक्ति नियमावली की अधिसूचना जारी, संशोधन से अभ्यर्थी नहीं हैं संतुष्ट