ETV Bharat / state

कर्नल बीके सिंह ने थामा भाजपा का दामन, देश सेवा के बाद राजनीति के क्षेत्र में भी आजमायेंगे किस्मत - Ranchi News

भारतीय सेना में लंबे समय तक सेवा देने वाले कर्नल बीके सिंह अब राजनीति के क्षेत्र में किस्मत आजमाने उतरे हैं. कर्नल बीके सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते हुए पीएम मोदी और अमित शाह को अपना आदर्श बताया.

Colonel BK Singh joins BJP
कर्नल बीके सिंह भाजपा में हुए शामिल
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 9:39 PM IST

देखें वीडियो

रांची: देश की सुरक्षा में लंबे समय तक जी जान से सेवा करने वाले कर्नल बीके सिंह अब राजनीति के क्षेत्र में किस्मत आजमायेंगे. भारतीय सेना में करीब तीन दशक से अधिक समय तक सेवा दे चुके कर्नल बीके सिंह ने शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कर्नल बी के सिंह के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक और उन्हें चाहने वाले लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Budget 2023: झारखंड सरकार तीन मार्च को पेश करेगी बजट, जानिए कैसा होगा इस साल का आम बजट

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अभिनंदन करते हुए कहा कि लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ रहा है. यही वजह है की कर्नल बीके सिंह जैसे लोग भाजपा का साथ देने के लिए राजनीति के क्षेत्र में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों में जिस तरह के आक्रोश देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में लोग एकमात्र विकल्प के रूप में भारतीय जनता पार्टी को देख रहे हैं, जो इसे उखाड़ फेंकने का काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगी. पार्टी में कर्नल बीके सिंह के आने का स्वागत करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि इनके आने से केंद्र की योजना के प्रचार प्रसार में सहायता मिलेगी.

2024 में झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट जीतेंगे-दीपक प्रकाश: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि 2023 आ चुका है. 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह की सरकार चल रही है, उससे जनता वाकिफ है. भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी इस सरकार ने जनता से हर वर्ष 5 लाख नियुक्ति करने का आश्वासन देकर 2019 में वोट मांगा था और मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि यदि नियुक्ति नहीं करेंगे तो इस्तीफा दे देंगे. मुख्यमंत्री का यह वादा कहां गया. तीन वर्ष बीत गए ना तो लोगों को रोजगार मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता ऐसे में राज्य के युवा वर्ग सरकार से खासे नाराज हैं.

कर्नल बीके सिंह ने क्या कहा: इस मौके पर राजनीति के क्षेत्र में किस्मत आजमाने उतरे कर्नल बीके सिंह ने कहा कि अभी के समय में देश में पीएम मोदी और अमित शाह से बढ़कर कोई भी साहसी राजनेता नहीं है. मैंने उनसे प्रेरित होकर और भारतीय जनता पार्टी की विचारधाराओं से आकर्षित होकर इसमें शामिल होने का फैसला किया है. मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रदेश सचिव गुड्डू सिंह, महानगर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष केके गुप्ता सहित कई मौजूद थे.

देखें वीडियो

रांची: देश की सुरक्षा में लंबे समय तक जी जान से सेवा करने वाले कर्नल बीके सिंह अब राजनीति के क्षेत्र में किस्मत आजमायेंगे. भारतीय सेना में करीब तीन दशक से अधिक समय तक सेवा दे चुके कर्नल बीके सिंह ने शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कर्नल बी के सिंह के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक और उन्हें चाहने वाले लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Budget 2023: झारखंड सरकार तीन मार्च को पेश करेगी बजट, जानिए कैसा होगा इस साल का आम बजट

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अभिनंदन करते हुए कहा कि लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ रहा है. यही वजह है की कर्नल बीके सिंह जैसे लोग भाजपा का साथ देने के लिए राजनीति के क्षेत्र में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों में जिस तरह के आक्रोश देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में लोग एकमात्र विकल्प के रूप में भारतीय जनता पार्टी को देख रहे हैं, जो इसे उखाड़ फेंकने का काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगी. पार्टी में कर्नल बीके सिंह के आने का स्वागत करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि इनके आने से केंद्र की योजना के प्रचार प्रसार में सहायता मिलेगी.

2024 में झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट जीतेंगे-दीपक प्रकाश: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि 2023 आ चुका है. 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह की सरकार चल रही है, उससे जनता वाकिफ है. भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी इस सरकार ने जनता से हर वर्ष 5 लाख नियुक्ति करने का आश्वासन देकर 2019 में वोट मांगा था और मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि यदि नियुक्ति नहीं करेंगे तो इस्तीफा दे देंगे. मुख्यमंत्री का यह वादा कहां गया. तीन वर्ष बीत गए ना तो लोगों को रोजगार मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता ऐसे में राज्य के युवा वर्ग सरकार से खासे नाराज हैं.

कर्नल बीके सिंह ने क्या कहा: इस मौके पर राजनीति के क्षेत्र में किस्मत आजमाने उतरे कर्नल बीके सिंह ने कहा कि अभी के समय में देश में पीएम मोदी और अमित शाह से बढ़कर कोई भी साहसी राजनेता नहीं है. मैंने उनसे प्रेरित होकर और भारतीय जनता पार्टी की विचारधाराओं से आकर्षित होकर इसमें शामिल होने का फैसला किया है. मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रदेश सचिव गुड्डू सिंह, महानगर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष केके गुप्ता सहित कई मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.