रांचीः एकबार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना राजधानी से सामने आई है. एक छात्रा के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म करने के बाद मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद अश्लील फोटो को वायरल भी कर दिया. पीड़िता रांची के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. आरोपी का नाम अनिकेत उर्फ सुधीर कुमार बताया जा रहा है. यह महाराष्ट्र के नासिक में कॉल सेंटर में काम करता है. पीड़िता ने रांची के चुटिया थाना में शिकायल दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः रांची में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर गांववालों ने थाना घेरा
होस्टल के बाहर आकार करता था परेशानः पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराने के दौरान बताया कि अनिकेत उससे गंदी-गंदी बातें किया करता था. बीते 9 नवंबर को अचानक आरोपी ने पीड़िता को फोन करके अपने रांची आने की बात कही और रांची स्टेशन में मुलाकात करने की बात भी कही. जब पीड़िता ने अकेले आने से इनकार किया तो वह धमकी देने लगा कि हॉस्टल के पास आकर हंगामा करेगा. जिसके कुछ दिन बाद आरोपी होस्टल पहुंच गया और जबरन पीड़िता को अपने साथ स्टेशन रोड स्थित एक होटल लेकर चला गया, होटल लाने के बाद आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब पीड़िता हॉस्टल लौटने की जिद करने लगी तो आरोपी होटल से फरार हो गया. 10 नवंबर को पीड़िता किसी तरह भागकर हॉस्टल पहुंची. इसके बाद आरोपी हॉस्टल के पास आकर परेशान करने लगा. इसकी शिकायत पीड़िता ने हॉस्टल संचालिका से की.
मुलाकात से इनकार के बाद आपत्तिजनक फोटो किया वायरलः इसके बाद फिर बीते 3 फरवरी को करीब 10 बजे आरोपी ने पीड़िता को कॉल करके स्टेशन रोड स्थित होटल बुलाया, नहीं आने पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी. लेकिन छात्रा कॉलेज चली गयी. वहां से लौटकर जब हॉस्टल पहुंची तो हॉस्टल की सहेली द्वारा आपत्तिजनक फोटो दिखाया गया. फोटो हटवाने के लिये शाम को स्टेशन रोड पहुंची, आरोपी उसे जबरन साथ ले जाने की जिद करने लगा. विरोध करने पर उसे और उसके माता पिता को जान से मारने की धमकी दी. डरकर जब होटल पहुंची तो आरोपी ने दरवाजा बंद कर मारपीट की. इसके बाद हाथ पैर बांधकर मोबाइल छीनकर रातभर दुष्कर्म किया. 4 फरवरी को फोन पर मामले की जानकारी परिजनों की दी. पुलिस ने बीते मंगलवार को पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अनिकेत उर्फ सुधीर कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.