रांचीः जम्मू काश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रहे बर्फबारी का असर झारखंड के ऊपर पड़ने लगा है. यही वजह है कि राजधानी रांची सहित राज्य के सभी हिस्सों में न्यूनतम तापमान नीचे गिरा है और सुबह में घना कोहरा छाया हुआ है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे आने वाले दिनों में अधिक ठंड महसूस होगी.
यह भी पढ़ेंःRanchi Weather Update: रांची ने ओढ़ ली कोहरे की चादर, रफ्तार पर लगी ब्रेक
रांची में मंगलवार की रात बारिश हुई और बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे. इससे लोगों को कंपकपाती ठंड अधिक महसूस हुई. यही स्थिति गुरुवार को भी है. कंपकपाती ठंड की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. वहीं दुकानदार और झोपड़ी में रहने वाले लोग अलाव के सहारे ठंड को मात देने में लगे हैं.
बर्फीली हवा से ठंड
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 31 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुबह में घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, दिन में आसमान साफ रहेगा और सूरज की किरणे धरती पर सीधे पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में उत्तरी-पश्चिमी हवा चल रही है. यह हवा कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से ठंडक ले कर आ रही है. उन्होंने कहा कि इस बर्फीली हवा की वजह से तापमान नीचे गिरेगा और लोगों को कनकनी भरी ठंड महसूस होगी.