रांची: डोरंडा स्थित खुखरी पेट्रोल पंप और ओरमांझी स्थित मधुबन पेट्रोलपंप पर सीएनजी के पंप का उद्धघाटन हुआ. वहां लोगों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस मिलेंगे. उद्घाटन के मौके पर प्रेमसंस बजाज ऑटो शोरूम ने सीएनजी किट लगे हुए कुछ ऑटो को प्रदर्शनी के तौर पर रखा. जिससे लोग सीएनजी युक्त वाहन का प्रयोग करने के लिए प्रेरित हो सकें. इसको लेकर सीएनजी किट युक्त वाहन बनाने वाली कंपनी के मैनेजर गिरीश कुमार ने बताया कि रांची में GAIL की तरफ से सीएनजी आपूर्ति के लिए पेट्रोल पंप का उद्घाटन हो गया है.
रांची के लोगों को सीएनजी गैस भी उपलब्ध हो पाएगा, वाहन में सीएनजी के प्रयोग से शहर का वातावरण साफ होता है और सीएनजी के प्रयोग से वाहन मालिकों को डीजल-पेट्रोल के अनुपात काफी कम खर्च होगा. वहीं प्रदर्शनी में लगे सीएनजी किट युक्त वाहन के चालक मोहम्मद अकील ने बताया कि सीएनजी से चलने वाली वाहन निश्चित रूप से रांची में बढ़ रही वायु प्रदूषण में नियंत्रण लाने में सफल रहेगी. इसलिए हम सभी ऑटो चालकों से अनुरोध करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा सीएनजी से चलने वाले वाहनों का प्रयोग करें.
ये भी देखें- धर्मेंद्र प्रधान ने की चतरा में इस्पात कारखाना खोलने की घोषणा, कहा- झारखंड में संसाधनों की भरमार
रांची अपने बेहतर मौसम के लिए पूरे देश में जाना जाता था, लेकिन लगातार वाहनों की बढ़ती संख्या से हो रहे प्रदूषण की वजह से राजधानी अपनी छवि खोता जा रहा है. लेकिन सरकार के इस पहल से बढ़ रही वायु प्रदूषण में निश्चित रूप से नियंत्रण होगा.