रांची: बैंक के एटीएम में पैसे डिपॉजिट करने वाली सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड कंपनी के तीन कस्टोडियन ने एटीएम में डालने वाले 8.40 लाख रुपए गबन कर लिया है. राशि गबन का आरोप रांची के धुर्वा निवासी अमिताभ ठाकुर, हजारीबाग के प्रवीण कुमार पांडेय और कोडरमा के सचिन कुमार पर लगा है. तीनों ने इस घटना को सितंबर 2021 में अंजाम दिया है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक हितांशु शेखर परिदा ने सोमवार को अरगोड़ा थाने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- रांची से एटीएम के 1.81करोड़ लेकर फरार दो हुए अपराधी गिरफ्तार, 62 लाख रुपये बरामद
26.12 लाख किया था गबन: शाखा प्रबंधक द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी कंपनी पूरे देश के सरकारी और गैर सरकारी बैंक में राशि प्राप्त कर एटीएम में डालने का कार्य करती है. मार्च क्लोजिंग के दौरान 27 अगस्त से एक सितंबर 2021 तक रूट संख्या दो और पांच के एटीएम का ऑडिट किया गया. जिसके कस्टोडियन अमिताभ ठाकुर, सचिव और प्रवीण कुमार थे. जांच में पाया गया कि तीनों कस्टोडियन ने 26 लाख 12 हजार पांच सौ रुपए गबन कर लिया है. तीनों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने राशि गबन करने की बात स्वीकार की. इसमें से तीनों ने कुल 17 लाख 72 हजार 180 रुपए जमा कर दिया, शेष राशि देने में तीनों टाल मटोल करने लगे. इंकार किए जाने के बाद कंपनी ने तीनों के खिलाफ सोमवार को अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
सचिन ने नौ लाख से अधिक किया था गबन: कस्टोडियन सचिन ने नौ लाख 61 हजार रुपए गबन किया था, जिसमें से उसने छह लाख 42 हजार रुपए लौटा दिया. वहीं प्रवीण और अमिताभ ने 16 लाख 51 हजार 500 रुपए गबन किया था. इसमें से दोनों ने एक लाख 98 हजार 256 रुपए कंपनी में जमा भी कर दिया, लेकिन बकाया पैसे देने से इंकार कर दिया जिसके बाद कम्पनी के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई.