रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को वीर शहीद बाबू कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. हरमू के नवनिर्मित कुंवर सिंह पार्क में लगाई गई इस मूर्ति के अनावरण के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे निर्दलीय विधायक सरयू राय, विधायक अनुप सिंह, विधायक कमलेश सिंह, विधायक नवीन जायसवाल सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे.
मुख्यमंत्री को पगड़ी पहना कर और तलवार भेंट कर किया स्वागतः बाबू वीर कुंवर सिंह विचार मंच के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पारंपरिक रूप से पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंट कर स्वागत किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह की मूर्ति अनावरण होने के पश्चात आज से यहां आनेवाले सभी आगंतुक इनके इतिहास को जान पाएंगे. इस बहाने हम अपने शहीदों को नमन कर रहे हैं, यह खुशी की बात है.
हरमू इलाके के पार्कों का किया जाएगा सौंदर्यीकरणः मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम नगर विकास मंत्री थे तो उसी समय हरमू इलाके में जो भी पार्क और मैदान हैं उन्हें सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई थी, लेकिन कुछ ही दिनों के कार्यकाल की वजह से यह धरातल पर नहीं उतर पाया था. आज जनता के आशीर्वाद से हमें राज्य की सेवा करने का अवसर मिला है ऐसे में हरमू के निवासी होने की वजह से यह मेरा भी दायित्व बनता है कि इस क्षेत्र में जो भी पार्क और मैदान हैं उन्हें सुंदर बनाया जाए. पिछले दिनों पटेल पार्क का उद्घाटन हुआ है. उसके बाद वीर कुंवर सिंह पार्क का सौदर्यीकरण करने की योजना बनाई गई थी, जो मूर्तरुप ले लिया है.
रांची को हरा-भरा बनाने के लिए पौधा लगाने की अपीलः इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आम लोगों से हरा-भरा रांची बनाने के लिए अपने-अपने घरों के पास एक-एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे ना केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि सरकार की घोषणा के अनुरूप पांच यूनिट बिजली भी फ्री में मिलेगी.सरकार की इस घोषणा को जल्द ही मूर्तरूप दिया जाएगा.