रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है. राजधानी स्थित पहाड़ी मंदिर के शिव बारात आयोजन महासमिति की तरफ से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने शिरकत की. मंच पर पहुंचकर उन्होंने त्रिशूल भी उठाया. इस दौरान हर-हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा.
इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर बासुकीनाथ मंदिर में उमड़े भक्त, पालकी पर निकलेगी शिव बारात
मुख्यमंत्री ने अन्य कार्यक्रमों का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिव और पार्वती के स्वरूप की पूजा की और हाथ जोड़कर प्रणाम किया. उन्होंने समिति के अन्य कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे आशा और उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी समारोह की भव्यता में कोई कमी नहीं रहेगी.
इस तरह का आयोजन अनंत काल तक चलता रहे यह मेरी कामना है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तिलक लगाया गया. आयोजन समिति के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने शिव और पार्वती स्वरूप के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.