रांची: साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर रूपा तिर्की की मां पद्मावती उरांव, पिता देवानंद तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को मुलाकात की. इस दौरान वह विधायक बंधु तिर्की के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.
रूपा तिर्की के माता-पिता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूरी घटना की जानकारी देते हुए पुलिस पर तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री के समक्ष दिवंगत रूपा तिर्की के माता-पिता ने न्यायिक जांच के बजाय इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का आग्रह किया.
ये भी पढ़े- रूपा तिर्की मौत की न्यायिक जांच के फैसले का केंद्रीय सरना समिति ने किया स्वागत
बख्शे नहीं जायेंगे दोषीः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रूपा के माता-पिता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. न्यायिक जांच कराने का सरकार ने फैसला लिया है. वे स्वतंत्र रूप से जांच कर सरकार को रिपोर्ट भेजेगी. पुलिस जांच में खामी होगी तो उसे भी ध्यान में रखा जायेगा. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि रूपा तिर्की उनकी बहन के समान थी.
उन्होने कहा कि आदिवासी समाज की एक बेहतर महिला पुलिस पदाधिकारी की मौत से मर्माहत हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच हो, इस बाबत एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है.
मामले की न्यायिक जांच जारी
रूपा तिर्की के माता-पिता से सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट समर्पित करेंगे. इसमें जिस किसी की भी संलिप्तता होगी या दोषी पाए जाएंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रांची के रातू की थी रूपा तिर्की
रांची के रातू की रहने वाली रूपा तिर्की स्वभाव से काफी मिलनसार और मृदभाषी थी. रूपा जॉब करने से पहले घर के आसपास के बच्चों को टयूशन पढ़ाती थी. ट्यूशन के साथ पढ़ाई करते-करते समय रूपा का चयन बैक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर हुआ था. बतौर बैंक अधिकारी रूपा ने बीओआई सिसई में काम भी किया था.
बैंक में नौकरी करते हुए वह पुलिस सेवा के लिए प्रयास करती रही. 2018 में बतौर एसआई के रूप में चयन होने के बाद वो साहिबगंज में पोस्टेड थी. महिला थाना प्रभारी के रूप में पोस्टेड रूपा तिर्की की 3 मई को संदेहास्पद मौत हो गई थी. पुलिस प्रेम प्रसंग में हुई आत्महत्या मान रही है.