ETV Bharat / state

भगवान बिरसा मुंडा म्यूजियम का सीएम सोरेन ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता देख अधिकारियों को लगाई फटकार - हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को लगाई फटकार

सोरेन
सोरेन
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 8:34 AM IST

14:43 March 13

प्रोजेक्ट को लेकर बैठक लेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

देखें पूरी खबर

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर बन रहे म्यूजियम का औचक निरीक्षण किया. कार्य की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री ने सवाल खड़े किए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, म्यूजियम को तैयार कर रहे पैन इंटेलकॉम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरबीर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

प्रोजेक्ट को लेकर बैठक लेंगे सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर बैठक बुलाई जाएगी जिसमें यहां के कार्यों की समीक्षा की जाएगी. म्यूजियम को तैयार कर रही पैन इंटेलकॉम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरबीर सिंह ने तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए कहा कि जो भी काम चल रहे हैं वो जल्द पूरे कर लिए जाएंगे. बस इंतजार है उदघाटन की तारीख घोषित होने का. बता दें कि केंद्र सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करने वाले हैं.

27 करोड़ की लागत से बन रहा म्यूजियम

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पुराने जेल परिसर के जीर्णोद्धार और म्यूजियम का जायजा लिया था. 27 करोड़ की लागत से राजधानी रांची के सर्कुलर रोड स्थित पुरानी जेल परिसर में बन रहे भगवान बिरसा मुंडा म्यूजियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि दो महीने के अंदर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. 

इस म्यूजियम में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी के साथ-साथ एक तरफ भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी स्मृतियां संजोकर रखी जाएंगी. वहीं, दूसरी तरफ देश के स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड के वीर सपूतों के बलिदान से लोगों को रूबरू कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को संरक्षित किया जाएगा.

बिरसा मुंडा की जीवनी का होगा प्रदर्शन

म्यूजियम में बिरसा मुंडा से जुड़े सारे तथ्यों और घटना को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. बिरसा मुंडा के गांव और डोम्बारी बुरू सहित गया मुंडा से जुड़ी घटनाओं का प्रदर्शन लेजर शो के माध्यम से किया जाएगा. इसके अलावा झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी कहानी जानने और समझने का मौका यहां आने वाले पर्यटकों को मिलेगा.

 पुरानी जेल परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है जो इस संग्रहालय में पहुंचने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा. वहीं, परिसर में लाइट एंड साउंड शो का भी प्रावधान किया जा रहा है. शाम ढलते ही लेजर लाइटिंग से भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी प्रदर्शित की जाएगी.

14:43 March 13

प्रोजेक्ट को लेकर बैठक लेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

देखें पूरी खबर

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर बन रहे म्यूजियम का औचक निरीक्षण किया. कार्य की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री ने सवाल खड़े किए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, म्यूजियम को तैयार कर रहे पैन इंटेलकॉम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरबीर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

प्रोजेक्ट को लेकर बैठक लेंगे सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर बैठक बुलाई जाएगी जिसमें यहां के कार्यों की समीक्षा की जाएगी. म्यूजियम को तैयार कर रही पैन इंटेलकॉम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरबीर सिंह ने तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए कहा कि जो भी काम चल रहे हैं वो जल्द पूरे कर लिए जाएंगे. बस इंतजार है उदघाटन की तारीख घोषित होने का. बता दें कि केंद्र सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करने वाले हैं.

27 करोड़ की लागत से बन रहा म्यूजियम

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पुराने जेल परिसर के जीर्णोद्धार और म्यूजियम का जायजा लिया था. 27 करोड़ की लागत से राजधानी रांची के सर्कुलर रोड स्थित पुरानी जेल परिसर में बन रहे भगवान बिरसा मुंडा म्यूजियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि दो महीने के अंदर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. 

इस म्यूजियम में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी के साथ-साथ एक तरफ भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी स्मृतियां संजोकर रखी जाएंगी. वहीं, दूसरी तरफ देश के स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड के वीर सपूतों के बलिदान से लोगों को रूबरू कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को संरक्षित किया जाएगा.

बिरसा मुंडा की जीवनी का होगा प्रदर्शन

म्यूजियम में बिरसा मुंडा से जुड़े सारे तथ्यों और घटना को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. बिरसा मुंडा के गांव और डोम्बारी बुरू सहित गया मुंडा से जुड़ी घटनाओं का प्रदर्शन लेजर शो के माध्यम से किया जाएगा. इसके अलावा झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी कहानी जानने और समझने का मौका यहां आने वाले पर्यटकों को मिलेगा.

 पुरानी जेल परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है जो इस संग्रहालय में पहुंचने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा. वहीं, परिसर में लाइट एंड साउंड शो का भी प्रावधान किया जा रहा है. शाम ढलते ही लेजर लाइटिंग से भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी प्रदर्शित की जाएगी.

Last Updated : Mar 14, 2021, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.