रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बहुत लंबे अरसे और जद्दोजहद होने के बाद देश के सैन्य ताकत में एक बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि अब राफेल लड़ाकू जहाज देश की धरती पर आ चुका है. यह निश्चित रूप से सेना और जवानों के लिए खुशी का दिन है. सीएम ने कहा कि इस खुशी में चार चांद लग जाते अगर राफेल के साथ कोरोना वायरस से बचाव की वैक्सीन भी आ जाती.
इसे भी पढ़ें-नई शिक्षा नीति को केंद्र की मंजूरी, जानें क्या अहम बदलाव हुए
पलामू में खुली बेहतरीन प्रयोगशाला
सीएम ने कहा कि बुधवार के दिन खुशी का दिन है क्योंकि एक बेहतरीन और आधुनिक प्रयोगशाला पलामू प्रमण्डल में पलामू मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द किया गया है. कुछ दिन पहले हजारीबाग में भी प्रभावशाली और उसी कंफीग्रेशन का लैब हजारीबाग मेडिकल कॉलेज को दिया गया है. कुछ दिन के बाद संथाल परगना प्रमंडल में भी इसकी शुरुआत की जाएगी. वहां पर भी इस तरीके का आधुनिक लैब स्थापित होगा.