रांचीः 14वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से झारखंड के गांव स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगे. गांवों की कच्ची सड़कों पर पेवर ब्लॉक लगाये जाएंगे. हर गांव में पानी की विशेष व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन में आए मुखिया संघ के प्रतिनिधियों से विकास के कामों को तेजी से पूरा करने की अपील की.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुखिया संघ के प्रतिनिधियों को स्वीकृत योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 3 से 4 महीने के भीतर झारखंड के गांवों की तस्वीर बदल दी जाएगी. बैठक में पंचायती राज विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो, निदेशक विनय कुमार राय के अलावा मुखिया संघ के अध्यक्ष समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.