रांचीः कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों को चिकित्सा सुविधा देनेवाले राज्य भर के चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त मानदेय या वेतन प्रोत्साहन राशि के रुप में दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रिम्स मल्टी स्टोरेड पार्किंग बिल्डिंग में तैयार हो रहा 350 बेड, सीएम ने किया निरीक्षण
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक महीने का वेतन अथवा मानदेय राशि देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे ट्वीट कर सरकार के फैसले की जानकारी दी है. सरकार के इस फैसले से चिकित्सा कार्य में महामारी के वक्त अपने जीवन को खतरे में डालकर दिन-रात संक्रमित लोगों की सेवा कर रहे स्वास्थ्य सेवा के हजारों कर्मियों को लाभ मिलेगा.