ETV Bharat / state

बकाया मांगा तो ईडी,सीबीआई लगा दिया, सरायकेला में बोले सीएम, हम भागने नहीं भगाने वालों में से हैं, अब वनोत्पाद की तय करेंगे एमएसपी - झारखंड न्यूज

Hemant Soren target on Centre in Seraikela. बुधवार को सरायकेला में सीएम हेमंत सोरेन आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब हमने राज्य का बकाया मांगा तो मेरे ऊपर ईडी, सीबीआई लगा दिया, हम भागने वालों में से नहीं हैं.

Hemant Soren target on Centre in Seraikela
Hemant Soren target on Centre in Seraikela
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2023, 6:34 PM IST

रांची/सरायकेला: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला के गोंडपुर मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाएं गिनाई. प्राथमिकताएं बतायी. सामाजिक सुरक्षा की बात की. साथ ही पूर्व की सरकारों खासकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गरीबों को नहीं मिलेगा पीएम आवास. हमारे आंकड़े में 8 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें आवास देना है. लेकिन अबुआ आवास के लिए जिस तरह से काउंटर पर भीड़ उमड़ रही है, उससे पता चल रहा है कि यहां कि स्थिति कैसी है. पहले चरण के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की है. लेकिन जिस तरह से आवेदन आ रहे हैं, उसके लिए और पैसों की व्यवस्था करनी होगी. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बहुत जल्द एक किलो दाल देने की भी तैयारी कर रही है.

  • मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाद में ईचागढ़ की सविता देवी को 10 गाय उपलब्ध कराने का आदेश दिया। सविता ने बताया कि उसे एक गाय मिला है, लेकिन वह 10 गाय लेना चाहती है।इसके बाद मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को 10 गाय उपलब्ध कराने का आदेश दिया। https://t.co/TKAkfTZJoQ pic.twitter.com/w4toww970e

    — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बकाया मांगा तो ईडी, सीबीआई लगा दिया: मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लोगों से पूछा कि जब आप मजदूरी करेंगे और वो पैसा नहीं देगा तो आपको तकलीफ होगी कि नहीं होगी. आप झगड़ा कीजिएगा कि नहीं. उन्होंने कहा कि कोयला कंपनियों पर 1.36 लाख करोड़ रुपया बकाया है. हमने भारत सरकार से चिट्ठी पत्री शुरु किया. मैं खुद दिल्ली गया. जब प्रुफ दिखाया तो कहा कि देना तो पड़ेगा. लेकिन देने के बजाए झुनझुना दिखा दिया. बदले में ईडी, सीबीआई भेज दिया ताकि मुंह बंद हो जाए. भागते फिरो. लेकिन हम उनमें से नहीं जो भागते फिरेंगे. हम भगाने वाले लोगों में से हैं.

वनोत्पाद के लिए एमएसपी देगी सरकार: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सिदो-कान्हू कृषि और वन उपज फेडरेशन लाने जा रहे हैं. जिस तरह धान खरीद के लिए एमएसपी मिलती है. उसी तरह इमली, चिरौंदी, रूगड़ा, चिरौंजी जैसे उत्पाद के लिए एमएसपी दिया जाएगा. अब बाजार में ठगे जाने की जरुरत नहीं होगी. बाजार में सामान नहीं बिकने पर दलाल लोग शाम ढलने ही मोल मोलाई करने लगते हैं. अब वो दिन नहीं देखने होंगे. अब आपकी साग सब्जी भी सरकार खरीदेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को केला, अमरुद, लिची, आम की बागवानी पर फोकस करना चाहिए.

  • मुख्यमंत्री ने ₹236 करोड़ की 90 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹80 करोड़ की 142 योजनाओं का उद्घाटन किया। 01 लाख 25 हजार से अधिक लाभुकों के बीच ₹244 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण हुआ। @SarkarApkeDwar https://t.co/yV8LUyJO7i pic.twitter.com/t4m3wfw9ep

    — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चुनाव आने वाला है, रहें होशियार: मुख्यमंत्री ने लोगों को आगाह किया कि चुनाव आने वाला है. हमारे गोतिया भाई लोग भी आएंगे आपको बेवकूफ बनाने. इसबार होशियार रहना है. राज्य लेने में चालीस साल लग गया. सत्ता लेने में बीस साल लग गया. पहले कहते थे कि यहां का आदिवासी हड़िया पीकर पड़ा रहेगा. जब से सरकार बनी, तब से उसे गिराने की कोशिश होती रही. लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. आगे भी इस राज्य में आदिवासी-मूलवासी की सरकार बनेगी.

दिल्ली जाते हैं तो दिन भर रोते हैं: शहर बहुत अच्छा नहीं है. दिल्ली जाकर देखिए. आज दिल्ली दुनिया का सबसे गंदा शहर हो गया है. वहां के लोग कई बीमारियों से ग्रसित हैं. वहां गलती से कभी कभार जाते हैं तो दिन भर रोते रहते हैं, आंख जलने लगता है, छाती फूलने लगता है. आज यहां के शहरों की स्थिति ठीक नहीं है. यहां हर दिन रांची शहर में कितना कचरा इकट्टा हो रहा है. अब उस कचरा को फेंकने के लिए गांव में जमीन देखा जाता है. कोई जमीन देने को तैयार नहीं. उसे जलाना भी संभव नहीं. जलाने पर पूरा शहर काले बादल से ढंक जाएगा. शहरीकरण एक नई समस्या खड़ा करने जा रहा है. इसलिए गांव को शहर से जोड़ रहे हैं.

  • राज्य का कोई ऐसा कोना नहीं मिलेगा, जहां सरकार नहीं पहुंचेगी। आज राज्य के गांव और पंचायत में आयोजित शिविर में लोग योजना का लाभ ले रहें हैं: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/Szh6xrcTxW pic.twitter.com/KFXQh1SviW

    — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूर से पत्थर फेंकते हैं विपक्ष के लोग: मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दौर था जब राशन कार्ड लेकर दर्जनों लोग भूख से मर गये. पूर्व की सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड डिलीट कर दिया. हमने 20 लाख हरा राशन कार्ड बांटा. मुख्यमंत्री ने कहा कि होर्डिंग में विपक्षी नेताओं का भी नाम है लेकिन सरकारी कार्यक्रम में नहीं आते. ये लोग दूर से पत्थर फेंकते हैं,. आपके भोजन में किरासन तेल छिड़कने का काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनाज वितरण में भी सौतेलापन हो रहा है. एफसीआई से राशन खरीदने की अनुमति नहीं है. खुले बाजार से चावल खरीदकर हमें बांटना पड़ता है. मकान और रोटी की बात हो गई. धोती-साड़ी तो दे ही रहे हैं. हमने चुनाव के पहले कहा था कि हमारी सरकार हेडक्वार्टर से विकास का पैमाना नहीं खिचेंगी बल्कि गांवों में जाकर आपसे पूछकर योजना बनाएगी. पूर्व की सरकारों ने इस राज्य को बीमारु राज्य बना दिया.

घाटा वाले बजट के लिए जिम्मेवार कौन: इतने आवेदन आ रहे हैं कि मैंने माथा पकड़ लिया. आखिर बीस साल तक सत्ता चलाने वालों ने क्या किया. आवेदन देखकर लगा कि ब्लॉक और जिला कार्यालयों में काम नहीं हो रहा है. वहां दलालों ने कब्जा जमा लिया है. हमने सभी आवेदनों की सूची बनाई. संसाधन के आधार पर कार्ययोजना शुरु की. एक योजना के तहत राज्य को पिछड़ा बनाया गया. जब राज्य बना था तब सरप्लस बजट था. अब घाटे का बजट बन रहा है. कभी हम अमीर थे और अब गरीब कैसे हो गये. यह समझ से परे है.

  • मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM पहुंचे खरसावां। मुख्यमंत्री सिमला पंचायत स्थित गोंडपुर मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए।@SarkarApkeDwar @DCseraikella pic.twitter.com/ADHQlKRHzW

    — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना ने सिखाया सामाजिक सुरक्षा का महत्व: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु ने जवानी, बुढ़ापा राज्य को दे दिया. लेकिन 20 साल बाद भी राज्य को उसका हक नहीं मिला. 2019 में सरकार बनी नहीं कि कोरोना महामारी आ गई. सब ठप हो गया. घर से निकलना मना हो गया. देश आजाद होने के बाद वैसी स्थिति किसी ने नहीं देखी थी. देश के दूसरे राज्यों में फंसे अपने श्रमिकों को लाना सबसे बड़ी चुनौती थी. इसलिए लोगों की समस्याओं को देखते हुए हमने सामाजिक सुरक्षा पर जोर दिया. अब सभी बुजुर्गों को पेंशन मिल रहा है. सभी विधवा और दिव्यांगों को पेंशन दिया जा रहा है. बच्चियों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की गई है. अब पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. जब आप नौकरी करेंगे तो धीरे-धीरे पैसे लौटाएंगे.

मुख्यमंत्री ने सर्वजन पेंशन, सावित्रिबाई फूले योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पशुधन योजना, रोजगार सृजन योजना समेत कई योजनाओं का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने परंपरागत व्यवस्था पर जोर देने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री चंपई सोरेन के अलावा कई विधायक और अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

खरसावां को सीएम हेमंत सोरेन ने दी 370 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात, कहा- विपक्ष को टीन के चश्मे से नहीं दिखता झारखंड का विकास

रोज बने 1800 घर तब पूरा होगा हेमंत का वादा, BJP ने कहा- डपोरशंखी है ये ड्रीम प्रोजेक्ट

कोडरमा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी 309 करोड़ की 19 योजनाओं की सौगात

केंद्र देती थी मुर्गीखाना, हम देंगे इंसानों वाला आवास, कोडरमा में बोले सीएम हेमंत- चुनाव आने वाला है, रहें होशियार

रांची/सरायकेला: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला के गोंडपुर मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाएं गिनाई. प्राथमिकताएं बतायी. सामाजिक सुरक्षा की बात की. साथ ही पूर्व की सरकारों खासकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गरीबों को नहीं मिलेगा पीएम आवास. हमारे आंकड़े में 8 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें आवास देना है. लेकिन अबुआ आवास के लिए जिस तरह से काउंटर पर भीड़ उमड़ रही है, उससे पता चल रहा है कि यहां कि स्थिति कैसी है. पहले चरण के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की है. लेकिन जिस तरह से आवेदन आ रहे हैं, उसके लिए और पैसों की व्यवस्था करनी होगी. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बहुत जल्द एक किलो दाल देने की भी तैयारी कर रही है.

  • मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाद में ईचागढ़ की सविता देवी को 10 गाय उपलब्ध कराने का आदेश दिया। सविता ने बताया कि उसे एक गाय मिला है, लेकिन वह 10 गाय लेना चाहती है।इसके बाद मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को 10 गाय उपलब्ध कराने का आदेश दिया। https://t.co/TKAkfTZJoQ pic.twitter.com/w4toww970e

    — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बकाया मांगा तो ईडी, सीबीआई लगा दिया: मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लोगों से पूछा कि जब आप मजदूरी करेंगे और वो पैसा नहीं देगा तो आपको तकलीफ होगी कि नहीं होगी. आप झगड़ा कीजिएगा कि नहीं. उन्होंने कहा कि कोयला कंपनियों पर 1.36 लाख करोड़ रुपया बकाया है. हमने भारत सरकार से चिट्ठी पत्री शुरु किया. मैं खुद दिल्ली गया. जब प्रुफ दिखाया तो कहा कि देना तो पड़ेगा. लेकिन देने के बजाए झुनझुना दिखा दिया. बदले में ईडी, सीबीआई भेज दिया ताकि मुंह बंद हो जाए. भागते फिरो. लेकिन हम उनमें से नहीं जो भागते फिरेंगे. हम भगाने वाले लोगों में से हैं.

वनोत्पाद के लिए एमएसपी देगी सरकार: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सिदो-कान्हू कृषि और वन उपज फेडरेशन लाने जा रहे हैं. जिस तरह धान खरीद के लिए एमएसपी मिलती है. उसी तरह इमली, चिरौंदी, रूगड़ा, चिरौंजी जैसे उत्पाद के लिए एमएसपी दिया जाएगा. अब बाजार में ठगे जाने की जरुरत नहीं होगी. बाजार में सामान नहीं बिकने पर दलाल लोग शाम ढलने ही मोल मोलाई करने लगते हैं. अब वो दिन नहीं देखने होंगे. अब आपकी साग सब्जी भी सरकार खरीदेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को केला, अमरुद, लिची, आम की बागवानी पर फोकस करना चाहिए.

  • मुख्यमंत्री ने ₹236 करोड़ की 90 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹80 करोड़ की 142 योजनाओं का उद्घाटन किया। 01 लाख 25 हजार से अधिक लाभुकों के बीच ₹244 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण हुआ। @SarkarApkeDwar https://t.co/yV8LUyJO7i pic.twitter.com/t4m3wfw9ep

    — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चुनाव आने वाला है, रहें होशियार: मुख्यमंत्री ने लोगों को आगाह किया कि चुनाव आने वाला है. हमारे गोतिया भाई लोग भी आएंगे आपको बेवकूफ बनाने. इसबार होशियार रहना है. राज्य लेने में चालीस साल लग गया. सत्ता लेने में बीस साल लग गया. पहले कहते थे कि यहां का आदिवासी हड़िया पीकर पड़ा रहेगा. जब से सरकार बनी, तब से उसे गिराने की कोशिश होती रही. लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. आगे भी इस राज्य में आदिवासी-मूलवासी की सरकार बनेगी.

दिल्ली जाते हैं तो दिन भर रोते हैं: शहर बहुत अच्छा नहीं है. दिल्ली जाकर देखिए. आज दिल्ली दुनिया का सबसे गंदा शहर हो गया है. वहां के लोग कई बीमारियों से ग्रसित हैं. वहां गलती से कभी कभार जाते हैं तो दिन भर रोते रहते हैं, आंख जलने लगता है, छाती फूलने लगता है. आज यहां के शहरों की स्थिति ठीक नहीं है. यहां हर दिन रांची शहर में कितना कचरा इकट्टा हो रहा है. अब उस कचरा को फेंकने के लिए गांव में जमीन देखा जाता है. कोई जमीन देने को तैयार नहीं. उसे जलाना भी संभव नहीं. जलाने पर पूरा शहर काले बादल से ढंक जाएगा. शहरीकरण एक नई समस्या खड़ा करने जा रहा है. इसलिए गांव को शहर से जोड़ रहे हैं.

  • राज्य का कोई ऐसा कोना नहीं मिलेगा, जहां सरकार नहीं पहुंचेगी। आज राज्य के गांव और पंचायत में आयोजित शिविर में लोग योजना का लाभ ले रहें हैं: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/Szh6xrcTxW pic.twitter.com/KFXQh1SviW

    — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूर से पत्थर फेंकते हैं विपक्ष के लोग: मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दौर था जब राशन कार्ड लेकर दर्जनों लोग भूख से मर गये. पूर्व की सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड डिलीट कर दिया. हमने 20 लाख हरा राशन कार्ड बांटा. मुख्यमंत्री ने कहा कि होर्डिंग में विपक्षी नेताओं का भी नाम है लेकिन सरकारी कार्यक्रम में नहीं आते. ये लोग दूर से पत्थर फेंकते हैं,. आपके भोजन में किरासन तेल छिड़कने का काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनाज वितरण में भी सौतेलापन हो रहा है. एफसीआई से राशन खरीदने की अनुमति नहीं है. खुले बाजार से चावल खरीदकर हमें बांटना पड़ता है. मकान और रोटी की बात हो गई. धोती-साड़ी तो दे ही रहे हैं. हमने चुनाव के पहले कहा था कि हमारी सरकार हेडक्वार्टर से विकास का पैमाना नहीं खिचेंगी बल्कि गांवों में जाकर आपसे पूछकर योजना बनाएगी. पूर्व की सरकारों ने इस राज्य को बीमारु राज्य बना दिया.

घाटा वाले बजट के लिए जिम्मेवार कौन: इतने आवेदन आ रहे हैं कि मैंने माथा पकड़ लिया. आखिर बीस साल तक सत्ता चलाने वालों ने क्या किया. आवेदन देखकर लगा कि ब्लॉक और जिला कार्यालयों में काम नहीं हो रहा है. वहां दलालों ने कब्जा जमा लिया है. हमने सभी आवेदनों की सूची बनाई. संसाधन के आधार पर कार्ययोजना शुरु की. एक योजना के तहत राज्य को पिछड़ा बनाया गया. जब राज्य बना था तब सरप्लस बजट था. अब घाटे का बजट बन रहा है. कभी हम अमीर थे और अब गरीब कैसे हो गये. यह समझ से परे है.

  • मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM पहुंचे खरसावां। मुख्यमंत्री सिमला पंचायत स्थित गोंडपुर मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए।@SarkarApkeDwar @DCseraikella pic.twitter.com/ADHQlKRHzW

    — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना ने सिखाया सामाजिक सुरक्षा का महत्व: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु ने जवानी, बुढ़ापा राज्य को दे दिया. लेकिन 20 साल बाद भी राज्य को उसका हक नहीं मिला. 2019 में सरकार बनी नहीं कि कोरोना महामारी आ गई. सब ठप हो गया. घर से निकलना मना हो गया. देश आजाद होने के बाद वैसी स्थिति किसी ने नहीं देखी थी. देश के दूसरे राज्यों में फंसे अपने श्रमिकों को लाना सबसे बड़ी चुनौती थी. इसलिए लोगों की समस्याओं को देखते हुए हमने सामाजिक सुरक्षा पर जोर दिया. अब सभी बुजुर्गों को पेंशन मिल रहा है. सभी विधवा और दिव्यांगों को पेंशन दिया जा रहा है. बच्चियों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की गई है. अब पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. जब आप नौकरी करेंगे तो धीरे-धीरे पैसे लौटाएंगे.

मुख्यमंत्री ने सर्वजन पेंशन, सावित्रिबाई फूले योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पशुधन योजना, रोजगार सृजन योजना समेत कई योजनाओं का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने परंपरागत व्यवस्था पर जोर देने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री चंपई सोरेन के अलावा कई विधायक और अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

खरसावां को सीएम हेमंत सोरेन ने दी 370 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात, कहा- विपक्ष को टीन के चश्मे से नहीं दिखता झारखंड का विकास

रोज बने 1800 घर तब पूरा होगा हेमंत का वादा, BJP ने कहा- डपोरशंखी है ये ड्रीम प्रोजेक्ट

कोडरमा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी 309 करोड़ की 19 योजनाओं की सौगात

केंद्र देती थी मुर्गीखाना, हम देंगे इंसानों वाला आवास, कोडरमा में बोले सीएम हेमंत- चुनाव आने वाला है, रहें होशियार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.