रांचीः मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट नए भारत के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीबी को दूर करने, किसानों की आय बढ़ाने, महिलाओं को सशक्त करने, नौजवानों के लिए रोजगार का रास्ता खोलने के साथ आर्थिक रूप से देश को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है.
पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 1 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार टैक्स के पैसों से ही कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है, इस बात को देश की जनता बखूबी समझती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में मोदी सरकार ने समाज के नीचे तबके के जीवन स्तर को ऊपर लाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई. जिसका असर भी नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें-विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी DSPMUमें अब होगी यूपीएससी की भी तैयारी, विश्वविद्यालय ने 60 सीटें किए निर्धारित
विरोध में बोलना विपक्ष का काम
बजट पर विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम ही होता है विरोध करना. विरोध के पीछे विपक्ष की एक अलग सोच होती है. उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच रखने वाले ही आलोचना करते हैं. उन्होंने सीधे-सीधे विपक्ष से सवाल किया कि क्या गरीबों के जीवन स्तर में बदलाव नहीं आना चाहिए? क्या गरीबों के घर में बिजली नहीं पहुंचनी चाहिए? क्या गरीबों को आवास नहीं मिलना चाहिए ?