रांची: चाईबासा जिले में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए 3 जवानों को रांची के टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर मुख्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव, गृह सचिव ,डीजीपी सहित आला पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी को ढांढस बंधाया और कहा कि पूरी झारखंड सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है.
इसे भी पढे़ं: चाईबासा में IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 2 घायल
जगुआर कैंप में ही सीएम ने की मीटिंग
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के साथ लगभग आधे घंटे तक एक महत्वपूर्ण बैठक भी की. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाने के साथ-साथ शहीदों के परिजनों को मिलने वाले सभी सहायता तुरंत उपलब्ध करवाने पर चर्चा हुई. झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि अभियान चल रहा है, इसीलिए हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन इन हादसों से जवानों के मनोबल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, जब तक कि उनका पूरी तरह से खात्मा ना हो जाए.
मौके पर ही दो जवान हुई शहीद
झारखंड के चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी गांव स्थित दुरूह पहाडियों में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप की सूचना पर झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवान अभियान पर निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने कैलिमोर माइंस के जरिये विस्फोट कर दिया. इस विस्फोट में जगुआर के दो जवान किरण सुरीन, हरिद्वार साव मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि सीआरपीएफ के एएसआई बाला गुरु और झारखंड जगुआर के देवेंद्र पंडित, नीकु उरांव, दिप टोपनो घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान जगुआर के जवान देवेंद्र पंडित भी शहीद हो गए.