पटनाः सीएम नीतीश कुमार का आज से रहने का ठिकाना बदल गया है. मुख्यमंत्री 7 सर्कुलर रोड बंगला में शिफ्ट (CM Nitish Kumar Shifted to Seven Circular Road Bungalow) हो गए हैं. राजद की इफ्तार पार्टी में शामिल हो कर चौंकाने के बाद आज अमित शाह से भी मुलाकात की है और अपना आवासीय ठिकाना भी बदल लिया है. मुख्यमंत्री आवास में निर्माण कार्य होना है. भवन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री ने 7 सर्कुलर आवास में रहने का फैसला किया है और जब तक निर्माण कार्य होगा, तब तक वहीं रहेंगे.
पहले से बंगला बदलने की थी चर्चाः आपको जानकारी दें कि मुख्यमंत्री के 7 सर्कुलर आवास में जाने की चर्चा खरमास समाप्ति के बाद से ही हो रही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी 7 सर्कुलर रोड बंगला में रह चुके हैं. जब मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था, तब नीतीश कुमार यहीं रहने के लिए आ गए थे. काफी समय तक 7 सर्कुलर रोड बंगला में रहे भी. 7 सर्कुलर रोड बंगला में रहते हुए जीतन राम मांझी से फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी वापस ली और 2015 में महागठबंधन के नेतृत्व में फिर से मुख्यमंत्री बने. इसलिए मुख्यमंत्री इसे अपने लिए लकी बंगला भी मानते हैं. मुख्यमंत्री का 7 लकी नंबर भी है. मुख्यमंत्री के लिए विशेष तौर पर बंगला को तैयार किया गया है. लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री के बंगला बदलने के कारण सियासी हलचल भी शुरू है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP