ETV Bharat / state

सीएम ने निजी क्षेत्र में आरक्षण का मसौदा तैयार करने का दिया निर्देश, विपक्ष पर साधा निशाना - पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण संबंधी नियम बनाने के लिए आदेश दे दिया है. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सोरेन ने कहा कि इस पर अधिकारियों को एक मसौदा बनाने को कहा गया है.

cm hemant soren
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:47 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण संबंधी नियम बनाने के लिए आदेश दे दिया है. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सोरेन ने कहा कि इस पर अधिकारियों को एक मसौदा बनाने को कहा गया है. इसके बाद यह आकलन किया जाएगा कि कहां-कहां किस तरीके से अधिक से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाय.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

उन्होंने कहा कि जो छात्र छात्राएं रोजगार चाहते हैं, उनका हर स्तर पर आकलन करेंगे और उसके बाद नियम बनाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नियम जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए स्थानीय युवक युवतियों के लिए 75% आरक्षण देने की घोषणा की थी. वहीं बुधवार को बिजली ग्रिड के ऑनलाइन उद्घाटन के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-एमके स्टालिन ने मेडिकल सीटों के लिए ओबीसी आरक्षण पर पीएम से की बात

विपक्ष की आदत है पाक पकाया खाना खाने कीः सीएम

बीजेपी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि ग्रिड का काम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कराया है तो उन्हें आकर उद्घाटन कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष इसी तरीके से काम करता है, इसमें कुछ नहीं किया जा सकता. उन्होंने विपक्ष पर तंज भी किया. सीएम ने कहा कि विपक्ष की आदत है उन्हें हमेशा पका हुआ खाना खाने में आनंद आता है और उसी अनुरूप उनका व्यवहार भी है.

पंडित जसराज के निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री ने पद्म विभूषण पंडित जसराज के निधन पर बुधवार को शोक जताया. उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत में पंडित जसराज के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने इस बाबत ट्वीट कर कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण संबंधी नियम बनाने के लिए आदेश दे दिया है. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सोरेन ने कहा कि इस पर अधिकारियों को एक मसौदा बनाने को कहा गया है. इसके बाद यह आकलन किया जाएगा कि कहां-कहां किस तरीके से अधिक से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाय.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

उन्होंने कहा कि जो छात्र छात्राएं रोजगार चाहते हैं, उनका हर स्तर पर आकलन करेंगे और उसके बाद नियम बनाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नियम जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए स्थानीय युवक युवतियों के लिए 75% आरक्षण देने की घोषणा की थी. वहीं बुधवार को बिजली ग्रिड के ऑनलाइन उद्घाटन के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-एमके स्टालिन ने मेडिकल सीटों के लिए ओबीसी आरक्षण पर पीएम से की बात

विपक्ष की आदत है पाक पकाया खाना खाने कीः सीएम

बीजेपी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि ग्रिड का काम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कराया है तो उन्हें आकर उद्घाटन कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष इसी तरीके से काम करता है, इसमें कुछ नहीं किया जा सकता. उन्होंने विपक्ष पर तंज भी किया. सीएम ने कहा कि विपक्ष की आदत है उन्हें हमेशा पका हुआ खाना खाने में आनंद आता है और उसी अनुरूप उनका व्यवहार भी है.

पंडित जसराज के निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री ने पद्म विभूषण पंडित जसराज के निधन पर बुधवार को शोक जताया. उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत में पंडित जसराज के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने इस बाबत ट्वीट कर कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.