रांची: झारखंड समेत देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर ने आम और खास को अपनी चपेट में ले लिया है. अब तक हजारों लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पूरे देश में ऑक्सीजन के साथ-साथ बेड की किल्लत है, समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने पर कई लोगों की अब तक जान चली गई है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में 1824 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की होगी व्यवस्था, सीएम हेमंत ने दी जानकारी
पूर्वी सिंहभूम के अखिल नामक एक युवक ने ट्वीट कर सीएम हेमंत से कोविड मरीज अनिता रानी महतो के लिए मदद मांगी. अखिल ने लिखा कि हेमंत सर अनीता रानी का ऑक्सीजन लेवल 40 प्रतिशत हो गई है. उन्हें जल्द वेंटिलेटर की आवश्यकता है.
सीएम ने मांगी रिपोर्ट
सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए पूर्वी सिंहभूम के डीसी को ट्वीट कर अनीता की मदद करने को कहा है, साथ ही उन्होंने रिपोर्ट भी मांगी है.