रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसे लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट करते हुए योग दिवस की शुभकामनाएं दी है.
ट्वीट के माध्यम से उन्होंने झारखंड वासियों को योग दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं दी है, साथ ही उन्होंने कहा है कि इस कोरोना से बचाव के लिए एक-दूसरे से आपसी दूरी बनाकर रखें, लेकिन दिलों को जोड़कर रखें. उन्होंने लोगों से स्वस्थ और सुरक्षित रहने की अपील की है.