रांचीः 23 जून को जेएमएम विपक्षी एकता बैठक में शामिल होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच बिंदुओं पर अपने विचार रखेंगे, जिससे चुनावी जंग जीता जा सके. रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता में पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- D Raja in Ranchi: विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटी सीपीआई, सीएम से मुलाकात के बाद कहा- मिलकर भाजपा को हराएंगे
बीजेपी को सत्ता से दूर करने के लिए सभी विपक्षियों को खुलेमन से एकजुट होकर चुनाव लड़ने के अलावे झारखंड मुक्ति मोर्चा जिस सीट पर जिसका प्रभाव ज्यादा है उसे मौका देने का प्रस्ताव देगा. तीसरा प्रस्ताव आवश्यकता पड़ने पर किसी सीट पर चुनावी रणनीति के तहत दोस्ताना संघर्ष का भी नौबत आए तो उसे स्वीकार करना चाहिए. चुनाव के वक्त तेजी से बदलने वाले सोशल इंजीनियरिंग और स्ट्रेटजी के लिए भी सभी को तैयार रहने का आह्वान झामुमो करेगा. इसके अलावा बीजेपी से सीधा मुकाबला हो इसके लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फार्मूला तैयार करने की मांग करेगा. विपक्षी दल के नेता के मुद्दे पर जेएमएम का मानना है कि चुनाव परिणाम के बाद इसपर निर्णय हो यही बेहतर होगा.
नेता के मुद्दे पर उलझन होगी दूर- सुप्रियोः पटना में होने वाली विपक्षी एकता बैठक में नेताओं के महाजुटान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शामिल होने की बात कहते हुए झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य कहते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसकी पहल की है और बाकी राजनीतिक दलों के नेता भी इसमें आ रहे हैं. इसलिए झारखंड के मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी शिरकत करेंगे.
नेता के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को बनाए जाने की मांग पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि अगर हमसे पूछेंगे तो हम कहेंगे या तो गुरुजी या कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बनाया जाना चाहिए मगर हम जानते हैं कि हमारी सांगठनिक ताकत उतनी नहीं है इसलिए ऐसी बात करना उचित नहीं होगा. हर दल अपने नेता को आगे रखना चाहता है मगर उलझने के बजाय इसे समाधान करना होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि नेता को लेकर उलझन भी दूर हो जायेगी. बहरहाल 23 जून को पटना में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित बीजेपी विरोधी एक दर्जन से अधिक राजनेता शिरकत करेंगे जिसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.