चतरा: जिला के सुप्रसिद्ध इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन हो रहा है. जिला प्रशासन की ओर से महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार को सीएम इस महोत्सव का उद्घाटन करने चतरा आ रहे हैं. दोपहर 3 बजे के करीब राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पर्यटन मंत्री हफिजुल हसन और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता महोत्सव में शिरकत करेंगे. इसके आलावा चतरा सांसद और सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Singer Ankit Tiwari in Godda: बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने पूरे शहर को झुमाया, विवादों के बीच राजकीय मेला संपन्न
सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सीएम हेमंत सोरेन द्वीप प्रज्जविलत कर तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. महोत्सव मे भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री हफिजुल हसन हेलिकॉप्टर से इटखोरी पहुंचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरे भी रहेंगे. स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए मेडिकल टीम की भी मौजूद रहेगी. अस्थायी हॉस्पिटल की व्यवस्था भी की गई है. किसी को कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर डीडीसी ने खुद तैयारियों की समीक्षा की है.
2015 में हुई थी शुरुआत, 2016 में मिला राजकीय महोत्सव का दर्जा: बता दें कि साल 2015 में इटखोरी महोत्सव की शुरुआत हुई थी. इसके ठीक एक साल बाद यानी 2016 में इसे राजकीय महोत्सव का दर्जा मिला. महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह होता है. इस बार भी लोगों में काफी उमंग देखी जा रही है. इस महोत्सव में प्रसिद्ध कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. कुछ छात्र भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे. कुल मिलाकर महोत्सव में रंगारग कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. लोग तीन दिनों तक महोत्सव का आनंद लेंगे.