रांचीः झारखंड सरकार निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण की घोषणा को धरातल पर उतारने की पूरी तरह से तत्पर नजर आ रही है. इसी कड़ी में शनिवार (16 जुलाई) को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इसकी शुरुआत की जा रही है. इस दौरान वो करीब दस हजार युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान करेंगे. ये नियुक्तियां निजी क्षेत्र में स्थानीय नीति के तहत की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- निजी क्षेत्र में स्थानीय नीति के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सौंपेंगे दस हजार युवाओं को ऑफर लेटर, तैयारी पूरी
मुख्यमंत्री 25 अभ्यर्थियों को सांकेतिक रुप से ऑफर लेटर देकर निजी क्षेत्र में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी का अवसर प्रदान करेंगे. श्रम विभाग की नियोजन पदाधिकारी नीरु कुमारी ने कहा कि पिछले दिनों विभाग द्वारा आयोजित भर्ती कैंप में चयनित अभ्यर्थी को इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में ऑफर लेटर मिलेगा. इसके अलावा नगर विकास, कल्याण विभाग एवं कौशल विकास विभाग द्वारा भी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी.
श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल पर सरकार के निजी क्षेत्र में नियोजन को लेकर बनाई गयी नियमावली को विशेष रुप से प्रदर्शित की गई है. मोरहाबादी मैदान में करीब 12 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की है. इसके अलावा मंच को आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है.
इसको लेकर शुक्रवार (15 जुलाई) को सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे और जिला उपायुक्त सहित आला अधिकारी ने समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. जिला उपायुक्त राहुल सिन्हा ने बताया कि इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में करीब दस हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया जाएगा. इसके लिए जिलावार अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था और सरकार की योजना से संबंधित जानकारी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.