रांची: कोलकाता में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी (Eastern Regional Council meeting in Kolkata), जिसमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित कई पदाधिकारी शामिल होंगे. शनिवार को कोलकाता में हो रहे इस बैठक में भाग लेने के लिए सीएम हेमंत सोरेन कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के अलावे गृह सचिव और डीजीपी साथ हैं.
ये भी पढ़ें: अमित शाह की मौजूदगी में होने वाली बैठक में सुलझेगा झारखंड-बिहार के बीच पेंशन देनदारी का मामला!
इस बैठक में पश्चिम बंगाल और बिहार के साथ झारखंड के स्वामित्व बंटवारे को लेकर चर्चा होने की संभावना है. गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में शनिवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें सुरक्षा, अंतरराज्यीय व्यापार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और ‘कनेक्टिविटी’ के मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के तहत पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्य शामिल हैं.