ETV Bharat / state

Ranchi News: शूटर तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामला, सीएम हेमंत सोरेन को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

तारा शाहदेव प्रकरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे. कोर्ट ने उन्हें 16 मई को पेशी के लिए निर्देश दिया है.

Ranchi News
Ranchi News
author img

By

Published : May 4, 2023, 8:01 AM IST

रांचीः राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई कोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन को अदालत में पेश होने का निर्देश जारी किया है. सीबीआई कोर्ट के विशेष जज पीके शर्मा की अदालत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र जारी कर 16 मई को गवाह के रूप में उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

गवहों की सूची में सीएम का नामः मिली जानकारी के मुताबिक तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने अपने बचाव में गवाहों की जो सूची दी है, उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम शामिल है. इसी वजह से कोर्ट ने मुख्यमंत्री को हाजिर होने का निर्देश दिया है.

सीबीआई कर रही है जांचः आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव की रंजीत कोहली से शादी हुई थी. बाद में उन्होंने आरोप लगाया था कि रंजीत कोहली मुस्लिम धर्म अपना चुका है और अब उसका नाम रकीबुल है. तारा शाहदेव ने आरोप लगाया था कि रकीबुल उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डाल रहा था और यौन उत्पीड़न करता था. मामले के तूल पकड़ने पर तत्कालीन सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. उसी के आधार पर सीबीआई ने साल 2015 में केस को टेकओवर किया था.

26 गवाहों की हो चुकी है पेशीः इस मामले में सीबीआई अब तक 26 गवाह अदालत में पेश कर चुकी है. दूसरी तरफ रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल के अलावा हाईकोर्ट के बर्खास्त पूर्व रजिस्ट्रार विजिलेंस मुश्ताक अहमद और कोहली की मां कौशल रानी ट्रायल का सामना कर रही हैं. इस मामले में सीबीआई की अदालत में साल 2018 में ही आरोप गठित हो चुका है.

रांचीः राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई कोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन को अदालत में पेश होने का निर्देश जारी किया है. सीबीआई कोर्ट के विशेष जज पीके शर्मा की अदालत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र जारी कर 16 मई को गवाह के रूप में उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

गवहों की सूची में सीएम का नामः मिली जानकारी के मुताबिक तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने अपने बचाव में गवाहों की जो सूची दी है, उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम शामिल है. इसी वजह से कोर्ट ने मुख्यमंत्री को हाजिर होने का निर्देश दिया है.

सीबीआई कर रही है जांचः आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव की रंजीत कोहली से शादी हुई थी. बाद में उन्होंने आरोप लगाया था कि रंजीत कोहली मुस्लिम धर्म अपना चुका है और अब उसका नाम रकीबुल है. तारा शाहदेव ने आरोप लगाया था कि रकीबुल उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डाल रहा था और यौन उत्पीड़न करता था. मामले के तूल पकड़ने पर तत्कालीन सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. उसी के आधार पर सीबीआई ने साल 2015 में केस को टेकओवर किया था.

26 गवाहों की हो चुकी है पेशीः इस मामले में सीबीआई अब तक 26 गवाह अदालत में पेश कर चुकी है. दूसरी तरफ रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल के अलावा हाईकोर्ट के बर्खास्त पूर्व रजिस्ट्रार विजिलेंस मुश्ताक अहमद और कोहली की मां कौशल रानी ट्रायल का सामना कर रही हैं. इस मामले में सीबीआई की अदालत में साल 2018 में ही आरोप गठित हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.