साहिबगंजः 5 जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने विधानसभा बरहेट पहुंचेंगे. रविवार को ढाई बजे बरहेट में उनका आगमन होगा और सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद जनता दरबार में भी भाग लेंगे. यह पहला मौका है जब हेमंत सोरेन झारखंड के 11 वें मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने विधानसभा का दौरा करेंगे.
सीएम के दौरे के लिए पार्टी स्तर से और जिला प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. वहीं, जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है. इसे लेकर एसपी ने कहा कि सभा स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी हमारी सरकार
वहीं, हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर पार्टी स्तर पर भी तैयारियां की जा रही है. जनता दरबार में काफी भीड़ जुटने के आसार हैं. मुख्यमंत्री कल जनता दरबार में बरहेट और दुमका में से कोई एक सीट छोड़ने की घोषणा भी कर सकते हैं.