रांची: शारदीय नवरात्र के पहले दिन सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही सीएम सोरेन ने झारखंड वासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है.
इसे भी पढ़ें-आज से शुरू हुआ नवरात्र, विधि-विधान से करें पूजा
नवरात्रि पर कोरोना का असर
शारदीय नवरात्र की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है, जिसकी तैयारियां हर जगह देखने को मिलने लगी हैं. प्रदेश भर में शारदीय नवरात्र की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है, हालांकि कोरोना काल में इस बार नवरात्रि काफी सावधानी के साथ मनाई जा रही है, फिर भी सरकार ने बहुत कुछ छूट दे दिया है.