रांचीः पूर्व बीसीसीआई प्रशासक अमिताभ चौधरी (Former BCCI administrator Amitabh Choudhary )के आवास पर राजधानी की दिग्गज हस्तियों का तांता लगा हुआ है. उनके अंतिम दर्शन और परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी के अशोकनगर स्थित आवास पर थोड़ी देर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचेंगे और परिजनों को ढांढस बंधाएंगे. इधर, क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने चौधरी के घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-Amitabh Chaudhry passed away, जानिए, एक आईपीएस से क्रिकेट की दुनिया का दिग्गज बनने की कहानी
इससे पहले जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी का मंगलवार को निधन हो गया. सुबह अशोक नगर स्थित आवास में ही उन्हें चक्कर आ गया. इससे वे गश खाकर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें रांची के सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सीएम हेमंत सोरेन ने जेपीएससी पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक जताया है.
इधर, प्रदेश के डीजीपी नीरज सिन्हा, डीआईजी अनीश गुप्ता, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, वरिष्ठ आईपीएस सुरेंद्र झा सहित कई पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
दोपहर में सेंटेविटा हॉस्पिटल से पूर्व जेपीएससी चेयरमैन अमिताभ चौधरी का पार्थिव शरीर अशोकनगर आवास पर लाया गया. यहां से जेएससीए स्टेडियम अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा. बाद में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता उनके बेटे अभिषेक चौधरी के दिल्ली से रांची पहुंचने के बाद अमिताभ चौधरी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दिग्गजों का जमावड़ाः जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन और परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए उनके अशोकनगर स्थित आवास पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचेंगे और परिजनों को ढांढस बंधाएंगे. इधर क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी अमिताभ चौधरी के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.
दिवंगत अमिताभ चौधरी के साथ काम कर रहीं जेएससीए की लाइफ मेंबर सदस्य सीमा सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 7:30 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि उनको मैसिव हार्ट अटैक हुआ था. वहीं सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी के निधन की खबर सुनते ही सिर्फ पुलिस जगत में ही नहीं बल्कि समाज के कई वर्गों के लोगों में शोक की लहर छा गई है.