ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर सीएम रांची को दी सौगात, 665.69 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत - Ranchi news

जन्माष्टमी 2022 पर सीएम हेमंत सोरेन रांची को 665.69 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है. शुक्रवार को सीएम ने राजधानी के सिरोमटोली फ्लाईओवर, ओरमांझी से नामकुम फोरलेन सड़क और अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक की सड़क चौड़ीकरण योजना की शुरुआत की.

CM Hemant Soren to lay foundation stone of three projects in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 3:05 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को जन्माष्टमी पर पथ निर्माण विभाग की तीन बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला (foundation stone of three projects) रखी. 665.69 करोड़ की लागत से राजधानी के सिरोमटोली फ्लाईओवर, ओरमांझी से नामकुम फोरलेन सड़क और अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण योजना की शुरुआत की.


जन्माष्टमी पर सिरमटोली में दोपहर 1 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 665.69 करोड़ की तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखी. पथ निर्माण विभाग की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास (CM Hemant Soren to lay foundation stone) किया गया. उसमें सिरोमटोली फ्लाईओवर, ओरमांझी से नामकुम फोरलेन सड़क और अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण योजना शामिल है. इस कार्यक्रम मेंं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल शामिल हुए.

इसमें कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप को भी आमंत्रित किया गया है मगर वो कैशकांड में फंसे होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे. वहीं मेयर आशा लकड़ा के दिल्ली में पार्टी के कार्यक्रम में होने की सूचना है, जिस वजह से वो भी शामिल नहीं हो सकेंगी.


665.69 करोड़ की लागत की परियोजनाः पथ निर्माण विभाग की तीनों परियोजनाओं पर 665.69 करोड़ खर्च होगा. सिरोमटोली चौक के नजदीक पटेल चौक और राजेंद्र चौक होते हुए मेकॉन गोलंबर तक फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसकी लंबाई 2.34 किलोमीटर होगी. इस परियोजना पर 339.69 करोड़ खर्च होंगे. इस काम को पूरा करने का जिम्मा एलएंडटी को दिया गया है.

वहीं ओरमांझी से नामकुम फोरलेन सड़क, यानी विकास से बूटी मोड़, कोकर चौक और कांटा टोली चौक होते हुए दुर्गा सोरेन चौक नामकुम तक सड़क को फोरलेन करने की योजना है. इसकी लंबाई 15.21 किलोमीटर है, जिसपर 129 करोड़ की लागत आएगी. यह फोरलेन सड़क बनाई जाएगी और अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण योजना पर 197 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. योजना के तहत अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक की सड़क को चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाना है.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को जन्माष्टमी पर पथ निर्माण विभाग की तीन बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला (foundation stone of three projects) रखी. 665.69 करोड़ की लागत से राजधानी के सिरोमटोली फ्लाईओवर, ओरमांझी से नामकुम फोरलेन सड़क और अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण योजना की शुरुआत की.


जन्माष्टमी पर सिरमटोली में दोपहर 1 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 665.69 करोड़ की तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखी. पथ निर्माण विभाग की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास (CM Hemant Soren to lay foundation stone) किया गया. उसमें सिरोमटोली फ्लाईओवर, ओरमांझी से नामकुम फोरलेन सड़क और अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण योजना शामिल है. इस कार्यक्रम मेंं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल शामिल हुए.

इसमें कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप को भी आमंत्रित किया गया है मगर वो कैशकांड में फंसे होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे. वहीं मेयर आशा लकड़ा के दिल्ली में पार्टी के कार्यक्रम में होने की सूचना है, जिस वजह से वो भी शामिल नहीं हो सकेंगी.


665.69 करोड़ की लागत की परियोजनाः पथ निर्माण विभाग की तीनों परियोजनाओं पर 665.69 करोड़ खर्च होगा. सिरोमटोली चौक के नजदीक पटेल चौक और राजेंद्र चौक होते हुए मेकॉन गोलंबर तक फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसकी लंबाई 2.34 किलोमीटर होगी. इस परियोजना पर 339.69 करोड़ खर्च होंगे. इस काम को पूरा करने का जिम्मा एलएंडटी को दिया गया है.

वहीं ओरमांझी से नामकुम फोरलेन सड़क, यानी विकास से बूटी मोड़, कोकर चौक और कांटा टोली चौक होते हुए दुर्गा सोरेन चौक नामकुम तक सड़क को फोरलेन करने की योजना है. इसकी लंबाई 15.21 किलोमीटर है, जिसपर 129 करोड़ की लागत आएगी. यह फोरलेन सड़क बनाई जाएगी और अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण योजना पर 197 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. योजना के तहत अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक की सड़क को चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाना है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.