ETV Bharat / state

Jharkhand Budget 2022: कैसा हो झारखंड का बजट, सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से मांगे सुझाव

झारखंड की जनता बजट में अपने सुझाव दे सकती है. झारखंड बजट 2022 की तैयारी में सरकार जुट गई है. सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से सुझाव मांगे है. इसके लिए एप भी लॉन्च किया गया है. अपन बजट पोर्टल के माध्यम से भी लोग अफने सुझाव दे सकते हैं.

Jharkhand budget 2022
Jharkhand budget 2022
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 7:01 PM IST

रांची: झारखंड बजट 2022 की तैयारी में सरकार जुट गई है. इसके तहत वित्त विभाग द्वारा तैयार किये गए हमर अपन बजट और मोबाइल एप के जरिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को इस एप का लोकार्पण किया है. अपन बजट पोर्टल के जरिये राज्य की आम जनता झारखंड बजट 2022 के लिए अपना बहुमूल्य सुझाव साझा कर सकेगी.

ये भी पढ़ें- शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन की सीएम हेमंत सोरेन से अपील, झारखंड को भ्रष्ट पदाधिकारियों से बचाएं, पढ़ें रिपोर्ट

ऐसे दे सकते हैं सुझाव

https://finance.jharkhand.gov.in/budgetvichar हमर अपन बजट पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा. होम पृष्ठ पर दिए गए स्थान पर अपना मोबाइल नंबर एवं ई-मेल (वैकल्पिक) भरें एवं OTP जेनरेट करने के लिए क्लिक करें. OTP ई-मेल अथवा मोबाइल किसी पर भी अपनी सुविधानुसार मंगा सकते हैं. मोबाइल पर आये हुए OTP एवं दिखाये गए कैप्चा कोड को उसके स्थान पर भरें एवं रजिस्ट्रेशन पेज में प्रवेश करें. रजिस्ट्रेशन पेज में मांगे गए विवरण को भर कर सेव करें. संबन्धित विभाग/क्षेत्र का चुनाव कर अपना सुझाव पोस्ट करें. ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से भी जनता सुझाव दे सकती है. मोबाइल के जरिये प्लेस्टोर से हमर बजट मोबाइल एप डाऊनलोड कर एप के माध्यम से भी सुझाव दिया जा सकता है.

हमर अपन बजट के अन्य links...
Website: https://finance.jharkhand.gov.in/BudgetVichar
Twitter:- Follow @HamarBudget
WhatsApp +916512446191
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarbudget
Email Id :-hamarbudget@gmail.com


कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित लोकार्पण अवसर पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि इसके माध्यम से आने वाले उपयोगी सुझाव पर राज्य सरकार विचार करेगी. इस अवसर पर वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, विशेष सचिव दीप्ति जयराज, वरीय तकनीकी निदेशक ओमेश प्रसाद सिन्हा, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट यशवंत कुमार, प्रोग्रामर, पीएमयू वित्त विभाग श्याम कुमार केशरी, प्रोग्रामर, पीएमयू वित्त विभाग कृष्ण मुरारी तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे.

रांची: झारखंड बजट 2022 की तैयारी में सरकार जुट गई है. इसके तहत वित्त विभाग द्वारा तैयार किये गए हमर अपन बजट और मोबाइल एप के जरिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को इस एप का लोकार्पण किया है. अपन बजट पोर्टल के जरिये राज्य की आम जनता झारखंड बजट 2022 के लिए अपना बहुमूल्य सुझाव साझा कर सकेगी.

ये भी पढ़ें- शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन की सीएम हेमंत सोरेन से अपील, झारखंड को भ्रष्ट पदाधिकारियों से बचाएं, पढ़ें रिपोर्ट

ऐसे दे सकते हैं सुझाव

https://finance.jharkhand.gov.in/budgetvichar हमर अपन बजट पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा. होम पृष्ठ पर दिए गए स्थान पर अपना मोबाइल नंबर एवं ई-मेल (वैकल्पिक) भरें एवं OTP जेनरेट करने के लिए क्लिक करें. OTP ई-मेल अथवा मोबाइल किसी पर भी अपनी सुविधानुसार मंगा सकते हैं. मोबाइल पर आये हुए OTP एवं दिखाये गए कैप्चा कोड को उसके स्थान पर भरें एवं रजिस्ट्रेशन पेज में प्रवेश करें. रजिस्ट्रेशन पेज में मांगे गए विवरण को भर कर सेव करें. संबन्धित विभाग/क्षेत्र का चुनाव कर अपना सुझाव पोस्ट करें. ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से भी जनता सुझाव दे सकती है. मोबाइल के जरिये प्लेस्टोर से हमर बजट मोबाइल एप डाऊनलोड कर एप के माध्यम से भी सुझाव दिया जा सकता है.

हमर अपन बजट के अन्य links...
Website: https://finance.jharkhand.gov.in/BudgetVichar
Twitter:- Follow @HamarBudget
WhatsApp +916512446191
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarbudget
Email Id :-hamarbudget@gmail.com


कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित लोकार्पण अवसर पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि इसके माध्यम से आने वाले उपयोगी सुझाव पर राज्य सरकार विचार करेगी. इस अवसर पर वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, विशेष सचिव दीप्ति जयराज, वरीय तकनीकी निदेशक ओमेश प्रसाद सिन्हा, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट यशवंत कुमार, प्रोग्रामर, पीएमयू वित्त विभाग श्याम कुमार केशरी, प्रोग्रामर, पीएमयू वित्त विभाग कृष्ण मुरारी तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.