रांचीः ईडी के दूसरे नोटिस पर आखिरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे. गुरुवार की दोपहर लगभग 2:15 बजे सीएमओ द्वारा एक विशेष मैसेंजर भेज कर एक लिफाफा बंद पत्र ईडी कार्यालय में भेजा गया. ईडी को सीएमओ द्वारा भेजे गए लिफाफा बंद पत्र देने आए व्यक्ति ने सिर्फ इतना ही कहा कि वह सीएम आवास से आया है, लेटर में क्या है. इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सवालों का करेंगे सामना! दफ्तर की बढ़ाई गयी सुरक्षा
ईडी ऑफिस पहुंचा मैसेंजरः दरअसल दिन के 11:00 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी दफ्तर हाजिर होना था. मुख्यमंत्री के आने की पूरी संभावना जताई जा रही थी लेकिन वह नहीं पहुंचे, पहुंचा तो उनका मैसेंजर वह भी बंद लिफाफा लेकर.
क्या है लिफाफा में, चर्चा का बाजार गर्मः सीएमओ के द्वारा भेजे गए बंद लिफाफे में क्या है इसकी जानकारी अब तक बाहर नहीं आ पाई है. ईडी के तरफ से भी इस मामले में कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है कि बंद लिफाफे में समन के जवाब में सीएमओ ने क्या भेजा है. बंद लिफाफे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम के द्वारा समन को लेकर कोर्ट जाने का जो निर्णय लिया गया है, उसी के बारे में लिफाफे में जानकारी दी गई है.
क्या है पूरा मामलाः ईडी ने रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया था, लेकिन मुख्यमंत्री पहले समन पर उपस्थित नहीं हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक पत्र ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को भेजा था. जिसमें उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कानून की शरण में जाने की बात कही थी. वहीं ईडी से समन वापस लेने की मांग की थी. जिसके बाद ईडी ने भी सीएम को जवाबी पत्र भेजते हुए दूसरा समन भेज दिया था.