ETV Bharat / state

पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर बोले सीएम हेमंत सोरेन- प्रधानमंत्री के दौरा को लेकर उतावला होने की जरूरत नहीं - जेसोवा दीपावली मेला

14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उतावला होने की जरूरत नहीं है, वो प्रधानमंत्री हैं कहीं भी जा सकते हैं. Hemant Soren statement on PM Modi

Hemant Soren statement on PM Modi
Hemant Soren statement on PM Modi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 9:42 PM IST

पीएम मोदी के झारखंड दौरा पर सीएम हेमंत सोरेन का बयान

रांची: दीपों का त्यौहार दीपावली आने में भले ही अभी वक्त हो मगर इसको लेकर रौनक शुरू हो गई है. बाजारों में जहां दीपोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है वहीं हर वर्ष की भांति इस बार भी झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से दीपावली मेला की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें- विपक्ष के भ्रष्टाचार के आरोप पर सीएम हेमंत सोरेन ने ली चुटकी, अभ्यर्थियों से पूछ डाला ये सवाल

रांची के मोरहाबादी स्थित आर्मी मैदान में आयोजित पांच दिवसीय दीपावली मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. जेसोवा दीपावली मेला में पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस दौरान मेला में लगे स्टॉलों का भ्रमण किया और लोगों को दीपावली की बधाई दी. इस मौके पर मीडियाकर्मियों द्वारा पीएम मोदी के प्रस्तावित झारखंड दौरे पर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें उतावला होने की जरूरत नहीं है. देश के प्रधानमंत्री हैं कहीं भी जा सकते हैं. देश में क्या वे विदेश भी जाते रहते हैं. जब मुख्यमंत्री से यह कहा गया कि 2024 के चुनाव को लेकर पीएम का दौरा अहम माना जा रहा है तो उन्होंने कहा कि देश में चुनाव हमेशा होता रहता है.

02 से 06 नवंबर तक लगेगा जेसोवा दीपावली मेला: झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन की ओर से 06 नवंबर तक दीपावली मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में महिला और ग्रामीण उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से कारीगरों के द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं. जिन राज्यों से उद्यमी जेसोवा के इस दीपावली मेला में पहुंचे हुए हैं उसमें बिहार, बंगाल, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि शामिल हैं. मेला का मुख्य आकर्षण बांस के बने आकर्षक सामान को देखने खुद मुख्यमंत्री पहुंचे और कारीगरों के हुनर की सराहना की. पांच दिवसीय इस दीपावली मेला में शाम के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जो यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा.

पीएम मोदी के झारखंड दौरा पर सीएम हेमंत सोरेन का बयान

रांची: दीपों का त्यौहार दीपावली आने में भले ही अभी वक्त हो मगर इसको लेकर रौनक शुरू हो गई है. बाजारों में जहां दीपोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है वहीं हर वर्ष की भांति इस बार भी झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से दीपावली मेला की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें- विपक्ष के भ्रष्टाचार के आरोप पर सीएम हेमंत सोरेन ने ली चुटकी, अभ्यर्थियों से पूछ डाला ये सवाल

रांची के मोरहाबादी स्थित आर्मी मैदान में आयोजित पांच दिवसीय दीपावली मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. जेसोवा दीपावली मेला में पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस दौरान मेला में लगे स्टॉलों का भ्रमण किया और लोगों को दीपावली की बधाई दी. इस मौके पर मीडियाकर्मियों द्वारा पीएम मोदी के प्रस्तावित झारखंड दौरे पर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें उतावला होने की जरूरत नहीं है. देश के प्रधानमंत्री हैं कहीं भी जा सकते हैं. देश में क्या वे विदेश भी जाते रहते हैं. जब मुख्यमंत्री से यह कहा गया कि 2024 के चुनाव को लेकर पीएम का दौरा अहम माना जा रहा है तो उन्होंने कहा कि देश में चुनाव हमेशा होता रहता है.

02 से 06 नवंबर तक लगेगा जेसोवा दीपावली मेला: झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन की ओर से 06 नवंबर तक दीपावली मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में महिला और ग्रामीण उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से कारीगरों के द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं. जिन राज्यों से उद्यमी जेसोवा के इस दीपावली मेला में पहुंचे हुए हैं उसमें बिहार, बंगाल, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि शामिल हैं. मेला का मुख्य आकर्षण बांस के बने आकर्षक सामान को देखने खुद मुख्यमंत्री पहुंचे और कारीगरों के हुनर की सराहना की. पांच दिवसीय इस दीपावली मेला में शाम के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जो यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा.

Last Updated : Nov 2, 2023, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.