रांची: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन-4 को लेकर केंद्र सरकार का नया गाइडलाइन आया है. इस पर वह अधिकारियों से चर्चा करेंगे. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचने के बाद उन्होंने कहा चूंकि गाइडलाइन देर रात आया है इसलिए उस पर अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की पूरी नजर है की किन इलाकों में और किस क्षेत्र में रियायत दी जाए. उन्होंने कहा कि कई ऐसे इलाके हैं जो ग्रीन से ऑरेंज जोन में परिवर्तित हो जा रहे हैं, ऐसे में राज्य सरकार सोच समझकर निर्णय लेगी.
प्रवासियों को आने को लेकर अधिकारियों को दिया गया है निर्देश
सीएम हेमंत ने कहा कि यह पहले भी कहा गया है कि झारखंड में समस्या तब बढ़ेगी जब प्रवासी लौटेंगे. उन्होंने कहा कि प्रवासी हर तरह का उपाय कर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्पष्ट रूप से प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हाईवे पर भी दाल भात केंद्र खुले रहे और लोगों को पीने के पानी की उचित व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस बात का भी निर्देश दिया गया है कि पैदल चल रहे लोगों को गाड़ियों की सुविधा देकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जाए, अगर दूसरे राज्य के जो लोग पैदल आ रहे हैं उन्हें भी उनके स्टेट के नोडल ऑफिसर से बात कर गाड़ी की व्यवस्था करवाई जाए.
इसे भी पढ़ें:- रांचीः पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए शुरू किया विशेष हेल्पलाइन 'तत्पर'
उत्तर प्रदेश की घटना दुखदायी
उत्तर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट में मारे गए झारखंड के प्रवासी मजदूरों की बॉडी लाने पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गाड़ियों की सुविधा देना तो दूर सरकार एंबुलेंस नहीं दे पा रही, ऐसे में किसी तरह की टिप्पणी करना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का निर्णय झारखंड सरकार ने लिया है.