रांची: राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को पूरे एक्शन में दिखे. झारखंड मंत्रालय में स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जहां हाल के दिनों में सर्पदंश की बढ़ी घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि जहां सर्पदंश से मौतें हुई हैं वहां के संबंधित चिकित्सकों को शो-कॉज जारी किया जाए.
-
आज प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में प्रमंडल स्तरीय अस्पतालों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, आयुष्मान योजना का लोगों द्वारा लाभ लेने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने, निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों को शीघ्र पूरा करने तथा नियुक्ति… pic.twitter.com/mkOx7obqVL
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में प्रमंडल स्तरीय अस्पतालों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, आयुष्मान योजना का लोगों द्वारा लाभ लेने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने, निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों को शीघ्र पूरा करने तथा नियुक्ति… pic.twitter.com/mkOx7obqVL
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 20, 2023आज प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में प्रमंडल स्तरीय अस्पतालों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, आयुष्मान योजना का लोगों द्वारा लाभ लेने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने, निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों को शीघ्र पूरा करने तथा नियुक्ति… pic.twitter.com/mkOx7obqVL
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 20, 2023
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जो डेडलाइन तय किए गए हैं उसके अंदर सभी निर्माण कार्य पूरे होने चाहिए. इस दौरान पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज तथा रिम्स में छात्रावास का निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी को टर्मिनेट करने का भी निर्देश दिया.
-
मा. मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल हुआ। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गयी l pic.twitter.com/GnvVdvUFPR
— Banna Gupta (@BannaGupta76) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मा. मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल हुआ। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गयी l pic.twitter.com/GnvVdvUFPR
— Banna Gupta (@BannaGupta76) July 20, 2023मा. मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल हुआ। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गयी l pic.twitter.com/GnvVdvUFPR
— Banna Gupta (@BannaGupta76) July 20, 2023
बैठक में आयुष्मान भारत के तहत मरीजों के इलाज में अस्पतालों द्वारा कोताही बरतने की आ रही शिकायत पर मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत अस्पतालों के लंबित राशि का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित करें ताकि मरीजों के इलाज में अस्पताल कोताही नहीं बरते.