रांची: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद सीएम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कैबिनेट की बैठक के बाद प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडिया से बातचीत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल प्रकरण की राज्य सरकार भी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई होगी. सीएम ने कहा कि यह सब पिछली सरकार की देन है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले को लेकर बीजेपी पर भी जमकर बरसे.
ये भी पढ़ें- मनरेगा घोटाला मामले में आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, ईडी ने दूसरे दिन की पूछताछ के बाद किया अरेस्ट
पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि ईडी सारी औपचारिकताओं को पूरी कर राज्य सरकार को जानकारी देती है तो झारखंड सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी.
वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है कि 'आईएएस पूजा सिंघल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी की खबर उन कुछ नौकरशाहों के लिये एक नसीहत है जो सत्ता पोषित भ्रष्टाचार में सहभागी बन कर न सिर्फ झारखंड के गरीबों को लूट कर मालामाल हो रहे हैं बल्कि नियम-कानून को ठेंगे पर रखकर भयादोहन व आतंक का राज कायम किये हुए हैं.'
-
आईएएस पूजा सिंघल की @dir_ed द्वारा गिरफ़्तारी की खबर उन कुछ नौकरशाहों के लिये एक नसीहत है जो सत्ता पोषित भ्रष्टाचार में सहभागी बन कर न सिर्फ़ झारखंड के ग़रीबों को लूट कर मालामाल हो रहे हैं बल्कि नियम-क़ानून को ठेंगे पर रखकर भयादोहन व आतंक का राज क़ायम किये हुए हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आईएएस पूजा सिंघल की @dir_ed द्वारा गिरफ़्तारी की खबर उन कुछ नौकरशाहों के लिये एक नसीहत है जो सत्ता पोषित भ्रष्टाचार में सहभागी बन कर न सिर्फ़ झारखंड के ग़रीबों को लूट कर मालामाल हो रहे हैं बल्कि नियम-क़ानून को ठेंगे पर रखकर भयादोहन व आतंक का राज क़ायम किये हुए हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 11, 2022आईएएस पूजा सिंघल की @dir_ed द्वारा गिरफ़्तारी की खबर उन कुछ नौकरशाहों के लिये एक नसीहत है जो सत्ता पोषित भ्रष्टाचार में सहभागी बन कर न सिर्फ़ झारखंड के ग़रीबों को लूट कर मालामाल हो रहे हैं बल्कि नियम-क़ानून को ठेंगे पर रखकर भयादोहन व आतंक का राज क़ायम किये हुए हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 11, 2022
वहीं, निर्दलीय विधायक सरयू राय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है कि 'पूजा सिंहल पर ₹24 करोड़ के उसी मनरेगा घोटाला में कार्रवाई हो रही है, जिसमें 2014-19 वाली डबल इंजन सरकार ने उन्हें क्लीन-चिट दिया था. इसमें उनपर 5% कमीशन लेने का आरोप है, जो ₹1.20 करोड़ होता है. पर उनके सीए के यहां पकड़ा गया ₹19 करोड़! क्या यह धन क्लीन चिट देने वालों के समय का है?'
-
पूजा सिंहल पर ₹24 करोड़ के उसी मनरेगा घोटाला में कारवाई हो रही है जिसमें 2014-19 वाली डबल इंजन सरकार ने उन्हें क्लीन-चिट दिया था. इसमें उनपर 5% कमीशन लेने का आरोप है,जो ₹1.20 करोड़ होता है. पर उनके सीए के यहाँ पकड़ा गया ₹19 करोड़! क्या यह धन क्लीन चिट देने वालों के समय का है?
— Saryu Roy (@roysaryu) May 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूजा सिंहल पर ₹24 करोड़ के उसी मनरेगा घोटाला में कारवाई हो रही है जिसमें 2014-19 वाली डबल इंजन सरकार ने उन्हें क्लीन-चिट दिया था. इसमें उनपर 5% कमीशन लेने का आरोप है,जो ₹1.20 करोड़ होता है. पर उनके सीए के यहाँ पकड़ा गया ₹19 करोड़! क्या यह धन क्लीन चिट देने वालों के समय का है?
— Saryu Roy (@roysaryu) May 11, 2022पूजा सिंहल पर ₹24 करोड़ के उसी मनरेगा घोटाला में कारवाई हो रही है जिसमें 2014-19 वाली डबल इंजन सरकार ने उन्हें क्लीन-चिट दिया था. इसमें उनपर 5% कमीशन लेने का आरोप है,जो ₹1.20 करोड़ होता है. पर उनके सीए के यहाँ पकड़ा गया ₹19 करोड़! क्या यह धन क्लीन चिट देने वालों के समय का है?
— Saryu Roy (@roysaryu) May 11, 2022
क्या है पूरा मामला: 6 मई को सुबह सुबह ईडी की टीम ने देश में तकरीबन 25 ठिकानों पर दबिश दी. मामला झारखंड मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिग से जुड़ा था, जिसमें संदेह के घेरे में थी झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल थी. कई ठिकानों दस्तावेज जब्त किए गए. उसी दिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर और दफ्तर पर भी छापा पड़ा, जहां से ईडी ने 19 करोड़ कैश बरामद किए. सीए सुमन कुमार के घर से कैश के साथ-साथ ईडी की टीम सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन कुमार को अपने साथ ले गई. 7 मई को सुबह ईडी ने पूछताछ के बाद पवन कुमार को छोड़ दिया, जबकि सीए सुमन कुमार से पूछताछ जारी रही. शाम होते होते ईडी ने सुमन कुमार को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर ले लिया. 8 मई से लेकर 11 मई तक ईडी लगातार कभी बारी-बारी से तो कभी एक साथ बिठाकर सीए सुमन कुमार, आईएएस पूजा सिंघल और उसके पति के साथ पूछताछ करती रही. बुधवार शाम को ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया.