ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने अतीक अहमद हत्याकांड पर उठाए सवाल, कहा- मैनेज कर चलाया जा रहा देश, ऐसे कैसे बनेंगे विश्वगुरु - Jharkhand news

सीएम हेमंत सोरेन ने पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने कहा कि देश को मैनेज कर चलाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि हर अपराध के लिए कानून में सजा का प्रावधान है उन्हें उसी हिसाब से सजा मिलनी चाहिए.

Hemant Soren raised questions on Atiq Ahmed murder
cm Hemant Soren
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 9:28 AM IST

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

रांची: उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जब अतीक की हत्या की गई उस वक्त उसके साथ कई पुलिस वाले भी थे. इस हत्या पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चीजों को मैनेज कर देश नहीं चलाया जा सकता है और मैनेज कर देश को विश्वगुरु नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की मांग, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करें पीएम मोदी

सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर मैनेज करने से देश चलता तो और कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि मैंनेज कर के भारत को विश्व गुरू नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने अतीक अहमद की हत्या पर कहा कि कानून में हर गुनाह के लिए सजा है और अगर किसी की पुलिस कस्टडी में हत्या हो जाती है तो कई तरह के सवाल खड़े होते हैं.

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की 15 अप्रैल की रात उस वक्त हत्या कर दी गई जब पुलिस उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी. अस्पताल के बाहर ही तीन शूटरों ने पुलिस के घेरे में ही अतीक और उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि तीनों शूटर मीडियाकर्मी के रूप में वहां पर पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

रांची: उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जब अतीक की हत्या की गई उस वक्त उसके साथ कई पुलिस वाले भी थे. इस हत्या पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चीजों को मैनेज कर देश नहीं चलाया जा सकता है और मैनेज कर देश को विश्वगुरु नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की मांग, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करें पीएम मोदी

सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर मैनेज करने से देश चलता तो और कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि मैंनेज कर के भारत को विश्व गुरू नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने अतीक अहमद की हत्या पर कहा कि कानून में हर गुनाह के लिए सजा है और अगर किसी की पुलिस कस्टडी में हत्या हो जाती है तो कई तरह के सवाल खड़े होते हैं.

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की 15 अप्रैल की रात उस वक्त हत्या कर दी गई जब पुलिस उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी. अस्पताल के बाहर ही तीन शूटरों ने पुलिस के घेरे में ही अतीक और उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि तीनों शूटर मीडियाकर्मी के रूप में वहां पर पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

Last Updated : Apr 18, 2023, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.