रांची: अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने वाले धरती आबा बिरसा मुंडा को पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी अपने आवासीय कार्यालय में अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने बीमारियों को लेकर फैले अंधविश्वास को मिटाया था. उनसे प्रेरणा लेकर कोरोना को दूर भगाना है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने भी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की. दीपक प्रकाश रांची के कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. राज्यसभा सांसद ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा स्वतंत्रा सेनानी ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक आंदोलन के भी अग्रदूत थे. जिन्होंने अंग्रेजों के शोषण के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान तक की बाजी लगा दी. आज उनके शहादत दिवस पर हम सब संकल्प ले रहे हैं कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे.
क्या बोले सांसद दीपक प्रकाश
दीपिक प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा और उनके परिवार को हमेशा सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार झारखंड में रही तब-तब भगवान बिरसा की जन्मस्थली गांव उलिहातू का विकास हुआ है.