रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नेतरहाट दौरा रद्द हो गया है. मुख्यमंत्री आज निरीक्षण कार्यक्रम के तहत नेतरहाट जाने वाले थे. उनके दौरे की तैयारी पूरी हो गई थी, लेकिन ऐन मौके पर हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कतों के कारण प्रोग्राम रद्द करना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आने वाले दिनों में वह नेतरहाट जरूर जाएंगे.
इसे भी पढे़ं:-बीआईटी मेसरा में 12 दिसंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन, राज्यपाल होंगी मुख्य अथिथि
आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नेतरहाट गए थे. वहां के आवासीय स्कूल का भी दौरा किया था, साथ ही बिहार के कई पर्यटक स्थलों पर भी गए थे. मुख्यमंत्री ने नेतरहाट और आसपास के पर्यटक स्थलों को विकसित करने की इच्छा जताई थी.